
एंटरटेनमेंट डेस्क । मनीषा कोइराला ( Manisha Koirala ) ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की है। सीनियर एक्ट्रेस ने बताया कि 90 के दशक में नए एक्टर- एक्ट्रेस के लिए कितने मुश्किल हालात थे। गुप्त एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए एक फेमस फोटोग्राफर के बारे में बड़ा खुलासा किया है । फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में, मनीषा कोइराला ने खुलासा किया कि कैसे एक फोटोशूट के लिए बिकनी पहनने से इनकार करने पर एक सीनियर फोटोग्राफर ने उन्हें डांट दिया था ।
फेमस फोटोग्राफर ने बिकिनी पहनने बनाया दवाब
मनीषा ने बताया, “मेरे बॉलीवुड में डेब्यू के दौरान मुझे कुछ तस्वीरें क्लिक कराने के लिए कहा गया था । इस दौरान उस समय के एक बेहद फेमस फोटोग्राफर से उन्हें मिलाया गया था। वे अपनी माँ के साथ यहां पहुंची थी, वहीं इस फोटोग्राफर ने उनसे कहा था कि, 'आप अगले सुपरस्टार हैं।' इसके बाद उसने मुझे टू-पीस बिकनी लाकर दी, उन्होंने इसे पहनने के लिए कहा । मैंने उनसे कहा, 'सर, जब मैं बीच पर जाती हूं, या स्विमिंग के लिए जाती हूं, तो मैं इसे पहनती हूं । लेकिन अगर मुझे फिल्मों में ये सब कुछ पहनना है, तो मुझे यह नहीं चाहिए, और मैं इसे नहीं पहन रही हूं ।'
मनीषा कोइराला की ना सुनकर तैश में आया फोटोग्राफर
मनीषा कोइराला के मुंह से ना सुनकर फोटोग्राफर तैश में आ गया । उन्होंने कहा, 'जो मिट्टी छूने से शर्माए उसकी मूर्ति कैसे बनाएं'। मैं उसे कभी भूली नहीं, बाद में जब मैं स्टार बन गई तो उसी शख्स ने मेरी तस्वीर खींची और कहा, "ओह, मुझे पता था कि आप एक बड़े स्टार बनने जा रहे हो।" मनीषा ने अपनी बात में जोड़ा कि आप किसी को भी अंडरस्टीमेट नहीं कर सकते हैं। पता नहीं फिर कहां किस रूप में उससे आपकी मुलाकात हो जाए ।
मनीषा कोइराला की सुपरहिट मूवी
मनीषा कोइराला ने साल 1991 में सुभाष घई की सौदागर मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । उन्होंने खामोशी - द म्यूजिकल, अकेले हम अकेले तुम, मन, गुप्त, 1942- ए - लव स्टोरी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें -
6 बार मौत के मुंह से बाहर आए दीपक चौरसिया, Bigg Boss OTT 3 में किए कई शॉकिंग खुलासे