
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18 season) खत्म हो गया है। इस सीजन के विनर करणवीर मेहरा बने, जिन्हें ईनाम के तौर पर बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश प्राइज भी मिला। शो के रनरअप विवियन डीसेना रहे। इसी बीच सवाल उठ रहा है कि बिग बॉस के सीजन 18 से आखिर होस्ट सलमान ने कितनी कमाई की। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान ने इस सीजन से करीब 250 करोड़ की कमाई की।
सलमान खान 2010 से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं यानी उन्होंने शो के चौथे सीजन से कमान संभाली। साल दर साल शो को होस्ट करने उनकी फीस में भी इजाफा हुआ। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस सीजन को होस्ट कर 250 करोड़ कमाए हैं। इस रकम में प्रति एपिसोड फीस और एकमुश्त अनुबंध भुगतान भी शामिल है। 15 हफ्तों तक चलने वाले इस शो के लिए सलमान की मंथली कमाई का लगभग 60 करोड़ होने का अनुमान है। बिग बॉस 18 के लिए उनकी फीस बिग बॉस 17 से कथित तौर पर 150 करोड़ से ज्यादा है।
ये भी पढ़ें...
7 गंदे भाईयों की कहानी वाली वो फिल्म, जब रिलीज हुई तो मचा था बवाल
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान खान ने एक घोषणा की, जिससे कईयों का दिल टूट गया। सलमान ने अगले सीजन से होस्ट की कमान न संभालने का इशारा किया। उन्होंने कहा- "मैंने 15-16 सीजन होस्ट कर चुके हैं..अगला सीजन नहीं होगा मुझसे।" इस घोषणा के बाद शो के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
सलामन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म इसी साल अप्रैल में ईद के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 400 करोड़ हैं।
ये भी पढ़ें…
किसके लिए 'लाल दुप्पटे' वाली हसीना ने दांव पर लगाया करियर, अब गुमनाम
Video: अगर डिलीट नहीं होता Sholay का वो सीन तो ऐसा होता क्लाइमैक्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।