ग्रेजुएट हो जाएंगे तो... Maharani season 3 में Huma Qureshi की चेतावनी, साल 2024 में दिखेगा नया अवतार

Published : Jan 16, 2024, 04:42 PM ISTUpdated : Jan 16, 2024, 04:49 PM IST
Maharani season 3

सार

Maharani season 3 teaser : हुमा क़ुरैशी स्टारर महारानी की रानी भारती ने इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर ली है, उन्होंने जेल से अपने विरोधियों को चेतावनी दी, फैंस के लिए इसका इंतज़ार करना मुश्किल हो गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  Huma Qureshi Maharani season 3 coming in the year 2024 teaser release : वेब सीरीज की सबसे फेवरेट शो में शुमार किए जाने वाली वेब सीरीज में शुमार महारानी सीजन 3 वापस आ गया है। 16 जनवरी को मेकर ने टीज़र जारी किया, जिसमें हुमा कुरैशी रानी भारती के किरदार में नज़र आ रहीं हैं। उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर ली है, और अब जेल से अपने विरोधियों को सीधे चेतावनी दी है।

महारानी बनेंगी ग्रेजुएट

टीज़र के मुताबिक, हुमा, जो स्कूल ड्रॉपआउट थी, उन्होंने अपने विरोधियों को चुनौती दी है। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि अब ग्रेजुएट की तैयारी कर रही है। वह जेल में मिठाइयां बांट रही हैं।

 

महारानी के तीसरे सीज़न का इंतज़ार करना हुआ मुश्किल

टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ''परीक्षा की तैयारी है जारी। फिर आ रही है #महारानी!'' फैंस ने इस खबर पर रिएक्ट किया है। एक शख्स ने लिखा, ''कब आएगा 3 क्यों कि हम लोग सब देख लिया और बहुत अच्छा लगा।'' दूसरे ने कहा, "मैं पहले से ही दोनों सीज़न देख चुका हूं, बस अब तीसरे का इंतजार कर रहा हूं ।

उमर अब्दुल्ला महारानी की शूटिंग पर उठाए सवाल

हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसीडेंट और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर महारानी की शूटिंग में गोलीकांड की आलोचना की थी । उन्होंने इसे 'an absolute shame.' करार दिया था।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''लोकतंत्र की जननी'' का रियल फेस, जहां एक समय सभी पॉलिटिकल पार्टियां अहम कानून बनाते थे। अब फिल्मी एक्टर इसका इस्तेमाल करते हैं ड्रामा के लिए एक सेट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं । कितनी शर्म की बात है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी द्वारा संचालित सरकार ने लोकतंत्र के प्रतीक, जहां कभी वे भी बैठते थे और शासन करते थे, को इस दुखद स्थिति में पहुंचा दिया है। कितनी बड़ी शर्म की बात है!!!"

हंसल मेहता ने उमर अब्दुल्ला को दिया जवाब

महारानी मेकर हंसल मेहता ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि "यह शर्म की बात क्यों है? एक ड्रामा का फिल्मांकन लोकतंत्र या 'लोकतंत्र की जननी' को कैसे अपमानित कर रहा है ? "दुनिया भर के देशों में हमें शूटिंग के लिए गवर्मेंट बिल्डिंग, काउंसिल हॉल का इस्तेमाल करने की परमिशन दी जाती है। यही वजह है कि हम अक्सर विदेश में शूटिंग करना पसंद करते हैं।""

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?