इस एक्टर के साथ सेट पर हुआ था बुरा बर्ताव, गुस्से में आकर खुद के साथ किया यह काम

Published : Oct 11, 2024, 01:58 PM IST
fahmaan khan

सार

टीवी एक्टर फहमान खान ने अपने शुरुआती दिनों के संघर्षों का खुलासा किया है। 'इश्क में मरजावां' के सेट पर निर्देशक द्वारा की गई बदसलूकी से वह इतने परेशान हो गए थे कि खुद को थप्पड़ मारने लगे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी इंडस्ट्री में जब एक्टर्स अपने काम के शुरुआती दिनों में रहते हैं, तो उनके साथ अक्सर लोग दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसा ही कुछ दिनों पहले इमली के एक्टर फहमान खान ने खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि जब वो शो 'इश्क में मरजावां' में काम कर रहे थे, तो मेकर्स ने उनके साथ काफी खराब व्यवहार किया था। आपको बता दें इस शो में फहमान ने सीबीआई अधिकारी रणधीर खुराना की भूमिका निभाई थी। वहीं इस शो में फहमान के साथ अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा भी नजर आए थे।

इस वजह से फहमान ने खुद को मारे थे थप्पड़

फहमान खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैं इश्क में मरजावां में काम कर रहा था, तो कुछ लोग मेरे मुंह पर आकर कहते थे कि मैं बहुत खराब एक्टिंग करता हूं, तब निर्देशक ने मुझे बहुत गालियां दी थीं। मैं यह सोचकर पागल हो गया था कि मैं इतने कम समय में यह सब कैसे याद कर पाऊंगा। जब 7-8 टेक हो गए तो निर्देशक ने कहा किसको लेकर आया है यार? लाइन तक याद नहीं होती और फिर वो मुझे गाली बकने लगा। इसके बाद मैं काफी परेशान हो गया था और फिर मैं अपने कमरे में वापस गया और खुद को खूब थप्पड़ मारने लगा। इसके बाद मैंने 8 पन्नों की स्क्रिप्ट उठाई और आखिरकार उसे याद किया।'

फहमान को ऐसे मिली अपनी पहचान

आपको बता दें फहमान खान ने 2015 में शो 'ये वादा रहा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया था। हालांकि, उन्हें असली फेम शो 'इमली' में आर्यन सिंह राठौर की भूमिका से मिली। इसके अलावा फहमान 'अपना टाइम भी आएगा', 'मेरे डैड की दुल्हन', जैसे टीवी शोज में भी दिखाई दे चुके हैं। 'मेरे डैड की दुल्हन' के दौरान फहमान का नाम उनकी को-एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से जुड़ा था। हालांकि, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने इसे अफवाह करार दिया था।

और पढ़ें..

जब अमिताभ बच्चन के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाती थीं रेखा, जानिए कैसा होता था नजारा

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप