कैसे बेटे हैं अभिषेक बच्चन? पिता अमिताभ के बर्थडे पर क्या कहा कि वे रो पड़े थे!

Published : Oct 11, 2024, 10:07 AM IST
Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan KBC

सार

अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर KBC के सेट पर अभिषेक बच्चन ने उन्हें सरप्राइज दिया। अभिषेक ने होस्ट की भूमिका निभाई और बिग बी हॉट सीट पर बैठे, जहां उन्होंने अपने बेटे के मजेदार सवालों के जवाब दिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कौन बनेगा करोड़पति' की जब बात आती है तो जेहन में पहला चेहरा इसके होस्ट अमिताभ बच्चन का कौंधता है। वही अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं और इस उम्र में भी शानदार तरीके से 'KBC' के होस्ट की जिम्मदारी उठा रहे हैं। लेकिन ऐसे मौके बीहड़ कम ही देखने को मिले हैं, जब खुद बिग बी हॉट सीट पर बैठ गए हों। उससे भी रेयर यह है कि किसी और ने उनसे सवाल पूछे हों और उन्होंने उसके जवाब दिए हों। ऐसा एक मौका आया था, जब बिग बी हॉट सीट पर बैठे और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने उनसे ना केवल पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल किए थे, बल्कि ऐसी कविताएं पढ़ी थीं कि बिग बी अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। 

जब अभिषेक बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन

मौक़ा था अमिताभ बच्चन के 80वें जन्म दिन का। उस वक्त बिग बी 'KBC 14' को होस्ट कर रहे थे। बर्थडे स्पेशल एपिसोड में ना केवल अभिषेक बच्चन, बल्कि उनकी पत्नी जया बच्चन भी शो पहुंची थीं। अभिषेक ने इस दौरान अमिताभ के लिए एक कविता पढ़ी थी, जिसे सुनकर वे इमोशनल हो गए थे। वह कविता था:-

कभी-कभी मेरे दिल में ख़याल आया है

कि आपके सामने यह दिल क्यों बच्चा बन जाता है।

आपकी बेस भरी आवाज़ और गहरी आंखों से यह डरता है,

फिर भी ना जाने कैसे ये इतनी शरारतें करता है।

शायद इसलिए, क्योंकि आपको भी यह सब अच्छा लगता है।

कहते हैं ना, बेटा कितना भी बड़ा हो जाए

पिता को हमेशा ही बच्चा लगता है।

अभिषेक बच्चन ने दिया बिग बी को बर्थडे सरप्राइज

अमिताभ बच्चन बेटे के मुंह से यह कविता और फिर उन्हें सेट पर देख भावुक हो गए थे। लेकिन वे तब हैरान रह गए, जब अभिषेक ने कहा, "सबसे बड़ा सरप्राइज यह है पा, कि आज होस्ट आप नहीं मैं हूं।" इसके बाद अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे और अभिषेक ने होस्ट वाली सीट पर बैठे और उन्होंने सवाल पूछना शुरू किया।

सवाल नं. 1 : मैं (अभिषेक बच्चन) यहां क्यों आया हूं?

A. मैं KBC खेलने आया हूं 

B. मैं KBC देखने आया हूं

C.मैं पास में ही था तो घूमते-फिरते आ गया 

D.आपकी याद आ रही तो आ गया

अमिताभ बच्चन ने D ऑप्शन चुना और फिर अभिषेक ने कंप्यूटर से कहा ज्ञान नाथ जी क्या आप सही जवाब दिखा सकते हैं प्लीज और स्क्रीन पर 'Happy Birthday Paa' फ्लैश होता है। बर्थडे पर ऐसा सरप्राइज देख अमिताभ बच्चन की आंखे छलक आती हैं।

बच्चन फैमिली के लिए त्यौहार की तरह होर्ता है अमिताभ का बर्थडे

अभिषेक बच्चन ने इस दौरान बताया कि अमिताभ का बर्थडे पूरे बच्चन परिवार के लिए त्यौहार की तरह होता है। अभिषेक ने इस दौरान बिग बी के बचपन से लेकर अतीत की कुछ झलकियां भी दिखाईं, जिन्हें देख ना केवल अमिताभ, बल्कि खुद अभिषेक भी इमोशनल हो गए थे। अभिषेक ने बिग बी को आंसू पोंछने के लिए टिश्यू पेपर दिए और उन्हें पानी भी पिलाया। इसके बाद अभिषेक ने अमिताभ से बिना ऑप्शन दिए पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि वे (अभिषेक) बदमाश बच्चे थे? जवाब में अमिताभ बे कहा, "जी हां आप थे।" हालांकि, अमिताभ ने इस दौरान माना कि अभिषेक उनकी हर बात मानते हैं और इस लायक हैं कि आज हॉट सीट पर बैठे हैं। अभिषेक ने जब पूछा कि इतने सबके बावजूद वे श्वेता से ज्यादा प्यार क्यों करते हैं? तो उन्होंने कहा, "क्योंकि वह बेटी है।" अभिषेक ने इस दौरान श्वेता की तस्वीरों का एक एल्बम दिखाया और अमिताभ फिर रो पड़े। अभिषेक के मुताबिक़, उन्होंने अपने पापा को पहली बार रोते हए तब देखा था, जब उनकी बहन की विदाई हुई थी।

अभिषेक बच्चन ने पढ़ी थी जिंदगी की सबसे अच्छी स्क्रिप्ट

शो के दौरान अभिषेक ने पापा अमिताभ के सामने 'मेरे पा' नाम की कविता पढ़ी और इसे जिंदगी की सबसे अच्छी स्क्रिप्ट बताया था। उनकी यह कविता थी:-

याद है पा

कैसे आप काम से लौटते थे

और मैं आप पर कूद जाया करता था

आपके बड़े से बेड को

मैं अपना प्ले ग्राउंड बनाया करता था

कैसे मैं खिलौनों के लिए शोर मचाया करता था

और रोते-रोते एयरपोर्ट पर ही लेट जाया करता था

याद है पा

कैसे आप भीड़ में चुपचाप मेरी ओर अपनी उंगली बढाते थे

मेरे बीमार होने पर मुझे ही डांट लगाते थे

अपनी बाहें नहीं, अपना दिल खोलकर मुझे दुलार करते थे

लेकिन मैं जानता हूं, कि श्विती (श्वेता) से ज्यादा प्यार करते थे

माना कि मैं बचपन में काफी शरारती बच्चा रहा था

लेकिन आपको याद यह भी होगा

कि 7 महीने की उम्र में पहला शब्द मैंने पा कहा था

याद है पा 

जब स्कूल के बास्केट बॉल मैच में

मुझ पर मुश्किलों के बादल छाए थे

आप अपना सारा काम छोड़कर मेरा हौसला बढ़ाने ऑडियंस में आए थे

वो आप ही थे, जिन्होंने मेरे अंदर के एक्टर को मुझसे मिलाया था

वो आप ही थे, जिन्होंने सबसे पहले मेरे सपनों पर पंख लगाया था।

पा मैंने आपसे सीखा है कि काम से बड़ी कोई ताकत नहीं

लोगों के प्यार से बड़ी कोई शौहरत नहीं

और परिवार से बड़ी कोई दौलत नहीं।

आपसे इतना कुछ सीखा है मैंने

अब आपके 80th बर्थडे पर आपको मैं क्या दूं

बस एक वादा कर सकता हूं

कि जिंदगी के खेल में

जब-जब दुख आपको सताएगा

तब तब आपका ये बेटा

आपकी लाइफलाइन बन जाएगा।

तब-तब आपका ये बेटा आपकी सबसे बड़ी लाइफलाइन बन जाएगा।

कौन है वो जिससे एंग्री यंगमैन भी डरते हैं?

अभिषेक बच्चन ने KBC में अमिताभ बच्चन से पूछा कि वो कौन है, जिसके बिना वे कभी मेकअप नहीं करते और जवाब में बिग बी ने अपने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का नाम लिया। फिर अभिषेक ने पूछा कि वो कौन है, जो हर शूटिंग डे पर आपका ध्यान रखते हैं और आपका शूट मैनेज करते हैं? जवाब में बिग बी बोले, "प्रवीण जैन।" फिर अभिषेक ने पूछा, "वो कौन है, जो हर उतार-चढ़ाव, हिट-फ्लॉप में आपके साथ रहे? हिंट देता हूं, ये वो हैं जिनसे एंग्री यंग मैन भी डरते हैं।" जवाब में बिग बी ने पत्नी जया का नाम लिया। फिर मंच पर जया बच्चन आईं और उन्होंने बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सेट पर बिग बी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था।

और पढ़ें…

अमिताभ बच्चन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, इनमें 100 करोड़ क्लब में सिर्फ 3

'हां मुझे उनसे प्यार है...', जब रेखा ने बताया अमिताभ बच्चन संग अपने रिश्ते का सच

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?