
मुंबई: लोकप्रिय क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में पिछले दिनों एक प्रतियोगी के सामने 50 लाख रुपये के सवाल के रूप में क्रिकेट से जुड़ा एक प्रश्न आया. क्रिकेट को ध्यान से फॉलो करने वालों के लिए भी ये सवाल थोड़ा मुश्किल था.
अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा, "इनमें से कौन सा भारतीय क्रिकेटर है जिसने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में दो शतक नहीं बनाए?" ऑप्शन के तौर पर नारी कॉन्ट्रैक्टर, विराट कोहली, यश धुल और हनुमंत सिंह के नाम दिए गए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड भले ही फैंस को याद हों, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट को फॉलो करने वालों के लिए भी ये सवाल पेचीदा था.
सही जवाब देकर प्रतियोगी 50 लाख रुपये जीत सकता था, लेकिन इस कठिन सवाल के आगे उसने रिस्क नहीं लिया और 25 लाख रुपये लेकर क्विट कर लिया. इसके बाद बिग बी ने बताया कि सही जवाब क्या था. सही जवाब था हनुमंत सिंह. उन्होंने मध्य भारत (अब मध्य प्रदेश), राजस्थान और सेंट्रल ज़ोन के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाए थे, लेकिन दिए गए चार विकल्पों में से सिर्फ हनुमंत सिंह ही ऐसे थे जिन्होंने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में दो शतक नहीं बनाए थे.
1964 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हनुमंत सिंह ने 14 मैचों में 31.18 की औसत से 686 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में बनाया गया शतक और पांच अर्धशतक हनुमंत सिंह के नाम दर्ज हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 207 मैच खेलने वाले हनुमंत सिंह ने विभिन्न टीमों के लिए 43.90 की औसत से 12,338 रन बनाए. इनमें 29 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं. 1979 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. नौ टेस्ट और 54 एकदिवसीय मैचों में आईसीसी मैच रेफरी के रूप में भी हनुमंत सिंह ने काम किया. 2006 में उनका निधन हो गया.
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।