80 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'हम लोग' भारत का पहला टीवी सीरियल था। यह एक भारतीय मिडिल क्लास परिवार के संघर्षों और आकांक्षाओं की कहानी थी, जिसे पी कुमार वासुदेव ने निर्देशित किया था और मनोहर श्याम जोशी ने लिखा था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम हैं किसी के प्यार में, कुमकुम भाग्य, झनक सहित कई टीवी सीरियल्स इन दिनों घर-घर की पहचान बने हुए है, लेकिन इन सबके बीच एक सवाल जहन में उठता है कि आखिर देश का वो कौन सा टीवी सीरियल है, जो सबसे पहले प्रसारित हुआ था। तो इसका जवाब है सीरियल हम लोग (Hum Log) । हम लोग भारत का पहला टीवी सीरियल है, जो 1984 में दूरदर्शन (Doordarshan) पर टेलीकास्ट किया गया था। ये सीरियल 80के दशक में खूब पॉपुलर हुआ था और इसके डायरेक्टर पी कुमार वासुदेव थे। इस सीरियल को मनोहर श्याम जोशी ने लिखा था।
40 साल पहले टेलीकास्ट हुआ था Hum Log
आपको बता दें कि हम लोग भारत का पहला टेलीविजन सोप ओपरा है, जिसे हिंदी में टेलीकास्ट किया गया था। इसका प्रसारण 7 जुलाई 1984 को दूरदर्शन पर शुरू हुआ था, जो उस वक्त भारत का एकमात्र टीवी चैनल था। हम लोग एक इंडियन मिडिल क्लास फैमिली के रोज के संघर्षों और आकांक्षाओं की कहानी पर बेस्ड था। आपको बता दें कि यह सीरियल 1992 में यूके में केबल चैनल इंद्र धनुष पर भी प्रसारित किया गया था।
कैसे आया था Hum Log का आइडिया
एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और मेथोडोलॉजी को क्रिएट करने मैक्सिकन टेलीविजन सीरीज वेन कॉनमिगो (1975) की तर्ज पर हम लोग सीरियल बनाया गया था। टीवी सीरीज का आइडिया 1982 में मैक्सिकन यात्रा के बाद तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री वसंत साठे को आया था। इसके बाद जल्द ही हम लोग का आइडिया राइटर मनोहर श्याम जोशी और डायरेक्टर पी कुमार वासुदेव के साथ शेयर किया गया। फिर इसे संगीत निर्देशक अनिल बिस्वास के साथ मिलकर तैयार किया गया। इस सीरियल की एक खासियत बात यह थी कि हर एपिसोड के आखिर में एक्टर अशोक कुमार दोहों और कविताओं का यूज करके दर्शकों के साथ सीरियल की चल रही कहानी और स्थितियों पर चर्चा करते थे।
हम लोग की स्टारकास्ट
डायरेक्टर पी कुमार वासुदेव और लेखक मनोहर श्याम जोशी के टीवी सीरियल के नेरेटर एक्टर अशोक कुमार थे। इस सीरियल में विनोद नागपाल, जयश्री अरोड़ा, राजेश पुरी, सीमा पवाह, दिव्या सेठ, लवलीन मिश्रा, अभिनव चतुर्वेदी, लहरी सिंह, सुषमा सेठ, रेणुका ईरानी, आसिफ शेख, मनोज पवाह, कविता नागपाल,अश्विनी कुमार सहित अन्य कलाकारों ने काम किया था। इनमें से कुछ ने तो बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब नाम कमाया, लेकिन कुछ इस टीवी सीरियल के बाद गुमनाम हो गए।
कैसे शूट होता था सीरियल हम लोग
आपको बता दें कि हम लोग सीरियल को शूट करने से पहले इसकी रिहर्सल होती थी। सभी कलाकार दोपहर 3 बजे दिल्ली में मंडी हाउस के पास हिमाचल भवन में रिहर्सल के लिए आते थे। इसके बाद एक वैन में सबको गुड़गांव के एक स्टूडियो ले जाया जाता था, जहां इसकी शूटिंग की जाती थी।
हम लोग को 156 एपिसोड में दिखाया गया था
आपको बता दें कि हम लोग सीरियल को 156 एपिसोड में दिखाया गया था। इसका आखिरी एपिसोड 7 दिसंबर 1985 को प्रसारित हुआ था। सीरियल के 17 महीने के रन टाइम पीरियड के दौरान शो के नेरेटर अशोक कुमार को युवा दर्शकों से 400,000 से अधिक लेटर प्राप्त हुए थे, जिसमें उनसे अपने माता-पिता को उनकी पसंद की शादी के लिए मनाने के लिए कहा जाता था। हर एपिसोड में दर्शकों संख्या 50 मिलियन से अधिक हुआ करती थी।
ये भी पढ़ें…
क्या है अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के 2 सबसे बड़े राज?