सार

अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा उन्हें गिफ्ट में मिला था। जानें, किसने और क्यों दिया था बिग बी को ये शानदार तोहफा और क्या है इस बंगले से जुड़े दिलचस्प किस्से।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 82 साल के होने वाले हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ था। यूं तो सुपरस्टार के बारे में कई सारी बातें फैन्स जानते ही हैं, लेकिन शायद उनके बंगले जलसा के बारे में कुछ फैक्ट्स ऐसे हैं, जिनके बारे कम ही लोग जानते हैं। आपको जानकर आश्चर्च होगा जुहू स्थित यह आलीशान बंगला बिग बी ने खुद नहीं खरीदा था बल्कि उन्हें गिफ्ट में मिला था। बिग बी इसी जलसा में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आज की तारीख में इस बंगले की कीमत करीब 120 करोड़ रुपए है।

क्या है अमिताभ बच्चन के जलसा का राज

आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ बच्चन को किसने यह शानदार बंगला जलसा गिफ्ट किया होगा। आपको बता दें कि बिग बी ने 1982 में आई फिल्म सत्ते पे सत्ता में काम किया था। भारी भरकम स्टारकास्ट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्ट साबित हुई थी। फिल्म के हिट होने की खुशी में प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी ने बिग बी को यह बंगला यानी जलसा गिफ्ट किया था। यह बंगला सिप्पी ने बिग बी को फिल्म की फीस के तौर पर दिया था। कहा जाता है कि शोले की रिलीज से पहले ही बिग बी इस बंगले में रहने लगे थे। जलसा से जुड़ा एक खास फैक्ट यह भी है कि पहले इसका नाम मनसा था। हालांकि, ज्योतिषी की सलाह के बाद बिग बी ने इसका नाम बदलकर जलसा कर दिया। जलसा की गिनती महंगे बंगलों में की जाती है।

जलसा में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के जलसा में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। जलसा में आनंद,चुपके चुपके, नमक हराम, सत्ते पे सत्ता सहित कई फिल्मों को शूट किया जा चुका है। वैसे, आपको बता दें कि अमिताभ के पास 5 बंगले हैं, जिनके नाम जलसा, प्रतीक्षा, जनक, वत्स और एक और बंगला है। बिग बी ने मुंबई में सबसे पहले प्रतीक्षा बंगला खरीदा था, जिसमें वे अपने मां-बाबूजी के साथ रहते थे। इसी बंगले में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन का बचपन बीता है। मां-बाप के गुजर जाने के बाद वे जलसा में शिफ्ट हो गए। हाल ही में उन्होंने प्रतीक्षा बंगला अपनी बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट किया है। वहीं, जनक बंगला जलसा के पास ही हैं। वत्स बंगला सिटीबैंक इंडिया को लीज पर दिया हुआ है। इनके अलावा अमिताभ के पास दो लग्जरी अपार्टमेंट भी हैं। वहीं, विदेशों में उनकी कुछ प्रॉपर्टी हैं।

अमिताभ बच्चन का करियर

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थी। हालात यहां तक पहुंच गए थे कि कोई हीरोइन उनके साथ काम करने को तैयार नहीं होती थी। 1969 में उन्होंने फिल्म सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट डेब्यू एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद उनकी 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। बिग बी ने फ्लॉप फिल्मों की वजह से इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला तक कर लिया था।

अमिताभ बच्चन की चमकी किस्मत

फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर जाने का मन बनाने वाले अमिताभ बच्चन को डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ऑफर हुई, जिसकी कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। हालांकि, ये फिल्म पहले राज कुमार, देव आनंद और धर्मेंद्र को ऑफर हुई थी। तीनों ने फिल्म करने से मना कर दिया और बिग बी की किस्मत चमक गई। फिल्म रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। इस फिल्म बिग बी की अदाकारी के देख उन्हें एंग्री यंगमैन का नाम दिया गया। जंजीर के बाद उन्होंने दीवार, शोले, त्रिशूल, मजबूर, कभी कभी, हेरा फेरी, अमर अकबर एंथोनी, खून पसीना, परवरिश, कस्मे वादे, डॉन, मिस्टर नटरवरलाल, सुहाग, दोस्ताना, शान, लावारिस, कालिया, नमक हलाल, शक्ति, कुली सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

बिग बी की अपकमिंग फिल्में

इस साल यानी 2024 में अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने 1200 करोड़ का कारोबार किया। उनकी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन जो 10 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। वहीं, वे आंख मिचौली में काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग कर रही है।

ये भी पढ़ें...

अमिताभ बच्चन के 10 आइकॉनिक डायलॉग, कभी नहीं निकल सकते दिल से

अमिताभ बच्चन की 10 अमर फिल्म, हर जुबां पर रहता है इनका नाम