टीवी शोज में गाने गा चुकी हैं स्नेहा शंकर
स्नेहा शंकर ने 'नामकरण' के लिए 'आ लेके चलूं', 'मेरी दुर्गा' के लिए टाइटल ट्रैक और 'एक-दूजे के वास्ते' के टाइटल ट्रैक भी गाया है। वे 'याद पिया की आए', 'अधूरे ख्वाब', 'चूड़ियां खनके', 'हर जुस्तजू' और 'मेरे महबूब' जैसे सिंगल्स में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी हैं।