सार

इंडियन आइडल के पहले विजेता अभिजीत सावंत आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। स्टारडम मिलने के बाद भी, वे इसे संभाल नहीं पाए और उनका करियर ढलान पर आ गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) का 15वां सीजन शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि इस रियलिटी शो की शुरुआत 20 साल पहले अक्टूबर 2004 में हुई थी। तभी से यह शो लगातार जारी है, हालांकि, इसके जज और होस्ट सीजन के साथ बदलते गए। इस रियलिटी शो के पहले सीजन के विनर अभिजीत सावंत (Abhiijeet Saawant) बने थे। विनर बनते ही अभिजीत रातोंरात स्टार बने और हर तरफ उनके ही चर्चे होने लगे। लेकिन आज की बात करें तो अभिजीत गुमनाम जिंदगी बरस कर रहे हैं। खबरों की मानें तो स्टारडम मिलने के बाद वे इसे ठीक तरह से संभालकर नहीं रख पाएं और देखते ही देखते सबकुछ बर्बाद हो गया। आइए, जानते हैं अभिजीत सावंत की कहानी...

गुमनामी के अंधेरे में खो जाते है रियलिटी शोज के स्टार्स

टीवी पर सिंगिंग-डांसिंग से जुड़े कई रियलिटी शोज आते हैं, जिसमें आमजन को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। इनमें से बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं, जो मुकाम हासिल कर पाते हैं, वरना ज्यादातर तो गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं। ऐसा ही एक स्टार है, जो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से स्टार तो बना, लेकिन अपनी शोहरत संभालकर नहीं पाया। हम यहां बात कर रहे हैं अभिजीत सावंत की। अभिजीत इंडियन आइडल के पहले सीजन के विनर रहे। विनर बनते देश में हर तरफ उनके ही चर्चे होने लगे थे। अचानक उनका नाम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर छा गया था। हालांकि, अभिजीत अपना फेम संभालकर नहीं रख पाए और धीरे-धीरे गुमनामी में खो गए।

अभिजीत सावंत के मयूजिक वीडियो

इंडियन आइडल का पहला सीजन जीतने के बाद अभिजीत सावंत ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम आप का अभिजीत रिलीज किया। इस एल्बम का एक गाना मुहब्बतें लुटाऊंगा... जमकर हिट हुआ। फिर उन्होंने अपना दूसरा एल्बम निकाला, जिसका टाइटल ट्रैक जुनून.. भी हिट साबित हुआ। 2005 में उन्होंने फिल्म आशिक बनाया आपने के जरिए प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की और फिल्म का गाना मरजावां मिटजावां..गाया, जो हिट रहा। शो जीतने के बाद अभिजीत का शुरुआत दौर शानदार रहा लेकिन वे इंडस्ट्री में ज्यादा वक्त तक नहीं सर्वाइव नहीं कर पाए और गुमनाम हो गए।

अभिजीत सावंत की सबसे बड़ी गलती

कहा जाता है कि अभिजीत सावंत ने सिंगिंग से ज्यादा एक्टिंग पर फोकस किया और यही उनकी सबसे बड़ी गलती रहीं। उन्होंने फिल्म लॉटरी से डेब्यू किया जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। ये मूवी कब आई और कब चली गई किसी को पता ही नहीं चला। इसके बाद वे फिल्म तीस मार खां में एक छोटे से रोल में नजर आए, उनका यह रोल भी फेल हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो वो म्यूजिक के साथ एक्टिंग में भी अपना हुनर नहीं दिखा पाए। वहीं,सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जब अभिजीत का सिक्का एक्टिंग और सिंगिंग में नहीं चला तो उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली। वह शिवसेना की युवा सेना के लिए काम करने लगे, हालांकि यहां भी वे फ्लॉप ही साबित हुए।

बीच सड़क सरेआम हुई थी अभिजीत सावंत की पिटाई

बात 2010 की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई की सड़कों पर अभिजीत सावंत को दोस्तों के साथ मस्ती करना बहुत भारी पड़ गया था। खबरों की मानें तो सिंगर प्राजक्ता शुक्रे ने अपनी कार से एक स्कूटर वाले को टक्कर मार दी, जिसके बाद पब्लिक ने कार में सवार अभिजीत की भी पिटाई कर दी थी। हुआ यूं था कि टक्कर मारने के बाद जब वहां मौजूद पब्लिक ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की तो अभिजीत भिड़ गए। फिर क्या था लोगों ने मिलकर बीच सड़क पर सरेआम अभिजीत की जमकर पिटाई कर दी थी।

Bigg Boss Marathi 5 के रनअप रहे अभिजीत सावंत

कहा जा रहा है कि अभिजीत सावंत गुमनामी के अंधेरे से धीरे-धीरे बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। इसी साल जुलाई में आए बिग बॉस मराठी सीजन 5 के वे रनरअप रहे। 71 एपिसोड के इस शो को रितेश देशमुख ने होस्ट किया था। शो के विनर सूरज चह्वाण बने थे।

ये भी पढ़ें…

ब्रालेट चोली-लहंगा में छाई अवनीत कौर, यहां देखें दिवाली पार्टी Look

दिवाली पार्टी में Black In Style, कमाल लगी अंकिता लोखंडे, इनका भी जलवा