Indian Idol 15 Winner बनीं मानसी घोष, जानिए जीतने पर क्या-क्या मिला?

Published : Apr 06, 2025, 11:56 PM IST

Indian Idol 15 Winner: कोलकाता की मानसी घोष ने 'इंडियन आइडल 15' विजेता बन गई हैं। उन्होंने बाकी 4 फाइनलिट्स स्नेहा शंकर, शुभोजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाड़े, प्रियांशु दत्ता को पछाड़कर यह सीजन अपने नाम किया। जानिए उन्हें जीतने पर क्या-क्या मिला...

PREV
16

'इंडियन आइडल 15' का ग्रैंड फिनाले दो दिनों का रखा गया था। शनिवार को यह फिनाले टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ और अनिरुद्ध सुस्वरम के एलिमिनेशन के बाद इसके अंतिम 5 फाइनलिस्ट तय किए गए।

26

रविवार को ग्रैंड फिनाले का दूसरा दिन था, जो टॉप 5 फाइनलिस्ट मानसी घोष, स्नेहा शंकर, शुभोजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवड़े, प्रियांशु दत्ता के साथ शुरू हुआ।

36

कड़े मुकाबले में चैतन्य देवड़े और प्रियांशु दत्ता को पछाड़ते हुए मानसी घोष, स्नेहा शंकर और शुभोजीत चक्रवर्ती ने अंतिम तीन कंटेस्टेंट में जगह बनाई।

46

आखिर में 'इंडियन आइडल 15' के मेकर्स ने मानसी घोष को विजेता घोषित किया। स्नेहा शंकर सेकंड रनरअप रहीं और शुभोजीत चक्रवर्ती फर्स्ट रनरअप रहे। शुभोजीत को मेकर्स की ओर से 5 लाख रुपए का चैक दिया गया।

56

बात 'इंडियन आइडल 15' की विनर मानसी घोष की करें तो उन्हें प्राइज मनी के रूप में 25 लाख रुपए मिले। साथ ही उन्हें कथिततौर एक ब्रांड न्यू कार भी पुरस्कार के रूप में दी गई। इसके अलावा उन्हें कुछ और गिफ्ट हैम्पर भी दिए गए।

66

मानसी घोष 'इंडियन आइडल 15' में हिस्सा लेने से पहले 'सुपर स्टार सिंगर सीजन 3' में पार्टिसिपेट कर चुकी थीं। वे उस रियलिटी शो की फर्स्ट रनरअप रही थीं।

Recommended Stories