Indian Idol 16 में उदित नारायण की एंट्री, लेकिन चौथे जज नहीं, संभालेंगे यह बड़ी जिम्मेदारी

Published : Oct 16, 2025, 01:12 PM IST
Udit Narayan In Indian Idol 16

सार

Indian Idol 16 Latest Update: इंडियन आइडल 16 में विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह जज के रूप में लौट रहे हैं। उदित नारायण के भी इस पैनल में शामिल होने की खबरें थीं। लेकिन सिंगर ने इनका खंडन कर अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है। 

भारत का सबसे प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ 16वें सीजन के साथ एक बार फिर लौट रहा है। इस बार इमोशन और सुरों की लहर के साथ, दिल को छू लेने वाले थीम ‘यादों की प्लेलिस्ट’ के साथ यह शो वापसी कर रहा है। लंबे समय से ये अटकलें लग रही हैं कि उदित नारायण चौथे जज के रूप में इस शो में एंटर हो रहे हैं। लेकिन यह अधूरा सच है। जी हां उदित की एंट्री ‘इंडियन आइडल’ में हुई है, लेकिन चौथे जज के रूप में नहीं। खुद सिंगर ने अटकलों पर विराम लगा दिया है और खुलासा किया है कि वे इस सीजन में चौथे जज के रूप में नहीं, बल्कि एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आएंगे।

उदित नारायण ने बताया क्या होगा ‘इंडियन आइडल’ में उनका रोल?

उदित नारायण कहते हैं, “मुझे जो प्यार और सम्मान मिल रहा है, उससे मैं वाकई अभिभूत हूं। यह जानकर बहुत खुशी होती है कि लोग मुझे ‘इंडियन आइडल’ के जज के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि इस बार मैं कुछ बिल्कुल अलग करने जा रहा हूं। सालों से मैं ‘इंडियन आइडल’ पर गेस्ट के रूप में आता रहा हूं और हमेशा दर्शकों से अपार स्नेह पाया है। मगर इस बार पहली बार ऐसा होगा कि एक पिता अपने बेटे के जूतों में पैर रखेगा। आमतौर पर तो उल्टा होता है! आदित्य (नारायण) इस बात को लेकर बहुत उत्साहित है,और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इस नए रूप को खूब पसंद करेंगे।” उदित की बातों से तो यह अंदाजा लग रहा है कि वे इस बार ‘इंडियन आइडल’ को होस्ट करने वाले हैं। लेकिन उनका असली रोल क्या होगा, ये शो की शुरुआत के बाद ही साफ़ हो पाएगा।

कब से शुरू हो रहा 'इंडियन आइडल' का 16वां सीजन?

'इंडियन आइडल' के16वें सीजन को 'इंडियन आइडल : यादों की प्लेलिस्ट' नाम दिया गया है। यह शो 18 अक्टूबर यानी शनिवार से शुरू हो रहा है। कहा जा रहा है कि यह सीजन पुराने दौर के सुरीले गानों और आज के टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स को साथ लाकर इंडियन म्यूजिक की आत्मा को एक नए अंदाज़ में पेश करेगा। यह शो सोनी टीवी चैनल और सोनी लिव OTT प्लेटफॉर्म पर शनिवार-रविवार रात 8 बजे देखा जा सकेगा। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई