
टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 फिलहाल अपने 8वें वीक में चल रहा है। इन हफ्तों में करीब 4 कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखा गया है। अभी घर के अंदर 14 प्रतिभागी हैं, जो आपस में भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर हाथापाई करना अब घर के अंदर आम बात हो गई है। दर्शकों के बीच शो को लेकर और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं, जो काफी धमाकेदार हैं। एक प्रोमो में तो पूरे घरवाले फरहाना भट्ट पर भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 19 से जुड़ा नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया। इसे जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- नीलम के घर से आए लेटर को फरहाना ने दिया फाड़, अब इस टॉपिक पर होगा बहुत बड़ा बवाल। प्रोमो में देख सकते हैं कि दीवाली के मौके पर कंटेस्टेंट्स के लिए उनके घरवालों की तरफ से लेटर आए हैं। इसमें नीलम गिरी के घर से आया खत फरहाना भट्ट के हाथ लग जाता है। फरहाना कहती हैं- मैं चाहती हूं कि मैं इस लेटर को.. और फिर वो लेटर फाड़ देती हैं। ये देखकर नीलम पूरी तरह से टूट जाती है। वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं- फरहाना ने आज मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया। वे कुनिका के गले लगकर खूब रोती हैं। इससे पूरे घर का माहौल खराब हो जाता है। ये देखकर फरहाना कहती है- अपनी-अपनी मर्जी है सबकी। इतने में तान्या गुस्से में आकर कहती हैं- फरहाना क्या मिला करके। कुनिका कहती हैं- ऐसी क्या दुश्मनी है यार। अमाल का भी गुस्सा फूट पड़ता है और वे कहते हैं- एक पैसे का भी रिग्रेट नहीं है उसको। बसीर भड़कते हुए कहते हैं- तेरे अंदर अच्छाई नाम की कोई चीज भी है। शहबाज भी फरहाना पर गुस्सा निकालते नजर आए। इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स फरहाना की साइड ले रहे हैं और उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... कौन होगा Bigg Boss 19 के घर से इस बार आउट, किस पर मंडरा रहा सबसे ज्यादा खतरा?
बिग बॉस 19 का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और हर हफ्ते दर्शक इस बात का इंतजार करते हैं कि कौन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुआ है। आपको बता दें कि इस हफ्ते गौरव खन्ना, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और मालती चाहर नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से कौन घर से बेघर होगा ये फैंस के वोट्स पर निर्भर करता है। मिड-वीक एविक्शन की अफवाहों ने भी घरवालों की टेंशन बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि बीच में ही किसी एक को एविक्ट किया जा सकता है। वैसे, आपको बता दें कि होस्ट सलमान खान ही वीकेंड का वार में किसी एक सदस्य के एविक्ट होने की घोषणा करते हैं। इस बार कॉम्पिटिशन काफी टफ नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें... बिग बॉस 19 के घर में भयानक बवाल, क्यों अमाल मलिक-मालती चाहर हुए आउट ऑफ कंट्रोल?