बिग बॉस 19 के घर के अंदर दर्शकों को काफी मसाला देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी टसल कम होने का नाम नहीं ले रही है। घरवाले झगड़ने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिर शो के कुछ नए प्रोमो शेयर किए हैं, जो धमाकेदार हैं।

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 8वें वीक में पहुंच गया है। शो से 4 सदस्य एलिमिनेट हो चुके हैं। आखिरी सदस्य जो घर से बाहर गया वो है जीशान कादरी। वहीं, अपकमिंग वीक के लिए बिग बॉस ने नॉमिनेशन भी करवाए हैं। नॉमिनेशन टास्क के दौरान भी जमकर गदर देखने को मिला था। वहीं, मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ हंगामेदार प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं। इन्हें देखकर फैन्स कमेंट्स भी कर रहे हैं।

अमाल मलिक ने मचाया बिग बॉस 19 में बवाल

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक नया प्रोमो रिवील किया गया है। इसे जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन लिखा है- फरहाना और अमाल के बीच बर्तन धोने पर होगा घर में बवाल। इस प्रोमो में देख सकते हैं कि अमाल बर्तन साफ कर रहे हैं और फरहाना आकर उन्हें और बर्तन देती हैं। वे कहते हैं ये खाली पहले करना था ना तो फरहाना जवाब देती हैं- मैं भूल गई, फिर वो कहते हैं भूलो मत भई। इस पर फरहाना कहती हैं- छोड़ दो मैं कर दूंगी तो कुनिका बीच में कहती हैं- अभी छेड़ मत कर रहा है। फरहाना कहती है- तो फिर इतना सुनाते क्यों हो। अमाल भड़क जाते हैं और कहते हैं- सुनाया जाएगा, हमको भी सुनाया जाता है। सबके हिसाब से चल पड़ता है। वो बर्तन पटक कर चले जाते हैं और कहते हैं कर। उनका पारा और हाई हो जाता है और बोलते हैं- इज्जत से बात कर, तेरे को दोस्त समझा इसलिए मैंने इज्जत से बोला कि ड्यूटी कर। तेरा टोन गलत था, क्यों सुनो जब तेरी गलती हैं। तू निकल, मैं किसी के बाप की नहीं सुनूंगा इस घर में। फिर वो कैप्टन नेहल को बोलते हैं- सॉरी नहीं भूलवाओंगी कैप्टन जी तो ये बर्तन नहीं होंगे घर में। इस प्रोमो पर कुछ यूजर्स फरहाना को फायर बता रहे तो कुछ अमाल को जीनियस।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 से आउट होते ही जीशान कादरी ने इन 4 को किया बेनकाब, मेकर्स को भी नहीं छोड़ा

View post on Instagram

मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में मचाया गदर

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है, जिसे शेयर कर लिखा- एक तरफ टेडी बियर की क्यूटनेस, दूसरी तरफ राशन का स्ट्रेस। क्या घरवालों को पूरा राशन मिलेगा? प्रोमो में बिग बॉस बोल रहे हैं- आज घर में एक टेडी बियर आया है। जब-जब ये टेडी किसी चीज को छू जाता है, आपक राशन छू हो जाएगा। इस पर मालती चाहर कहती है- अगर मैं इसको गिरा दूं कितना राशन कटेगा। फिर वो कहती हैं- मैं चाहती हूं फिफ्टी परसेंट राशन हो जाए। इतने में नेहल कहती है- टच हुआ है मैं चालान काट रही हूं। इस पर मालती-नेहल में जमकर बहस होती है। मालती कहती है- काटो चालान तो नेहल बोलती है- आप टास्क को हल्के में ले रही हो। मालती कहती हैं- तूने एक बार और चिल्लाया तो इसे गिरा दूंगी और वो टेडी गिरा देती है। ये देखकर पूरे घरवालों को झटका लगता है। प्रोमो पर यूजर्स मालती की क्लास लगा रहे हैं। कुछ ने कहा- मालती का एटिट्यूड सही नहीं है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 45 दिन पूरे, 2 इन 4 घर से आउट-पांच ने घरवालों के नाक में किया दम