बिग बॉस 19 के घर से 4 सदस्य एविक्ट हो गए हैं। हाल ही में जीशान कादरी को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कुछ कंटेस्टेंट्स को बेनकाब किया। इतना ही नहीं उन्होंने मेकर्स पर आरोप लगाते हुए हकीकत बताई।
सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 वक्त के साथ-साथ और ज्यादा धमाकेदार होता जा रहा है। घरवाले अब और ज्यादा गदर मचाने लगे हैं। हालांकि, दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है। इसी को देखते हुए मेकर्स भी शो में आए दिन नए-नए टास्क लेकर आ रहे हैं। इसी बीच इस वीकेंड का वार में जीशान कादरी घर से बेघर हुए। उनके जाने से कुछ सदस्य दुखी हुए। वहीं, घर से बाहर आकर जीशान ने कुछ घरवालों को पोल खोली और उन्हें सबसे सामने बेनकाब भी किया।
इन 4 पर साधा जीशान कादरी ने निशाना
फिल्ममेकर-एक्टर जीशान कादरी रविवार को हुए वीकेंड का वार में एविक्ट हुए। सलमान खान के शो से एलिमिनेट होने के बाद उन्होंने अपनी जर्नी के बार में स्क्रीन से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे पहले ही दिन से एविक्ट होने के लिए तैयार थे। एविक्ट होने के उन्हें कोई गम नहीं है। हालांकि, बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ घरवालों की पोल भी खोली। उन्होंने गौरव खन्ना, अमल मलिक, कुनिका सदानंद और बसीर अली के बारे में बातें की। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्होंने देखा कि गौरव अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं लेकिन जैसे ही उन्होंने कॉल आउट किया वे पीछे हट गए और फिर कभी आगे नहीं आए। उन्होंने कुनिका को लेकर कहा कि उन्हें कभी किसी ने टोका नहीं तो वे मनमानी करने लगी। हालांकि, उन्होंने उनसे कभी पंगा नहीं लिया। उन्होंने कहा कि कुनिका बहुत झूठी है, कई बार उन्होंने खुद उन्हें झूठ बोलते पकड़ा। वे किसी को भी टारगेट करने लगती हैं। अमाल-बसीर को लेकर कहा- 'मुझे अमल और बसीर ने धोखा दिया है और इस बात से मुझे दुख हुआ। मेरे बाहर आने के बाद उन्होंने मेरे बारे में काफी कुछ कहा। अगर मुझे पता होता तो घर का माहौल फिर कुछ और ही होता। वे शायद भूल गए कि मैंने उन्हें साथ जोड़ा था।'
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 45 दिन पूरे, 2 इन 4 घर से आउट-पांच ने घरवालों के नाक में किया दम
जीशान कादरी ने बिग बॉस 19 के मेकर्स पर लगाए आरोप
बिग बॉस 19 के मेकर्स को भी जीशान कादरी ने नहीं छोड़ा। उन्होंने आरोप लगाए कि उन्हें चौथे वीक कोई गाइडेंस या फीडबैक नहीं दिया गया। कुछ सदस्यों को वीडियोज दिखाए गए और कुछ को हिंट भी दिए गए, लेकिन उनके साथ भेदभाव किया गया। इससे उन्हें बुरा लगा। बता दें कि जीशान के साथ बसीर, नीलम, अशनूर, प्रणित और मृदुल एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हुए थे।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में कौन है घटिया और गिरा हुआ, आखिर क्यों आपस में भिड़े अभिषेक-बसीर?
