बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट्स धमाल मचा रहे हैं। घरवाले किसी भी टॉपिक पर आपस में भिड़ने को तैयार रहते हैं। इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ न्यू प्रोमो सामने आए हैं, जो काफी जबरदस्त हैं। बता दें कि घर से चौथा सदस्य आउट हो गया है।

सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए करीब 45 दिन पूरे हो गए हैं। इन दिनों में दर्शकों को घर के अंदर काफी कुछ देखने को मिला। घरवालों ने जमकर लड़ाई-झगड़े किए, कुछ तो हाथापाई पर भी उतर आए। इसी दौरान 4 सदस्य घर से बेघर भी हुए। हाल ही में जीशान कादरी को होस्ट ने एविक्ट किया। इसी बीच मेकर्स ने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं, जो काफी धमाकेदार हैं। एक में तो फरहाना भट्ट का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है।

किसे कहा फरहाना भट्ट ने घटिया और गिरा हुआ?

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया गया है। जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम प्रोमो शेयर कर कैप्शन लिखा- शहबाज और फरहाना के बीच हुआ झगड़ा, जिसके कारण घर में मचा हंगामा। प्रोमो में देख सकते हैं कि फरहाना भट्ट भड़कते हुए शहबाज बदेशा से कहती हैं- तू मुझे बोलेगा चमचा है। तू जो मालती के पीछे-पीछे चल रहा था वो कुछ नहीं है। तू चमचा है उसका, तेरी चमची है वो। बहनों को तू नौकर बनाकर रखता है। गिरा हुआ- घटिया है तू। इतने में शहबाज जमीन पर लेटकर कहते हैं- ये ले गिर गया। फिर नीलम भी फॉर्म में आ जाती है। वो बोलती हैं- अपने पर पड़ता है ना तो मिर्ची लग जाती हैं फरहाना। फिर शहबाज-नीलम दोनों जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं- चमची-चमची तो फरहाना का चेहरा उतर जाता है। इस प्रोमो पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने फरहाना का सपोर्ट किया तो कुछ ने शहबाज को इरिटेटिंग बताया।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 से आउट जीशान कादरी हुए मालामाल, 7 वीक में कमाई इतनी मोटी रकम

View post on Instagram

बिग बॉस ने करवाया नॉमिनेशन टास्क

बिग बॉस 19 के अगले नॉमिनेशन के लिए घर में टास्क हुआ और इससे जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया है। सब घरवाले गार्डन एरिया में आते हैं और बिग बॉस की आवाज आती है- ये नॉमिनेशन की पानीपुरी है, इसको खाकर मिर्ची लगना भी लाजमी है। प्रोमो में देख सकते हैं कि टास्क के दौरान अलाम मलिक, अभिषेक बजाज को पानीपुरी खिलाते हैं और उसके फेस पर हाथ लगा देते हैं। ऐसे में अभिषेक भड़क जाते हैं तो अमाल कहते हैं- मारा नहीं मैंने। फिर अभिषेक, अमाल को धक्का दे देते हैं। इतने में बसीर बीच में आकर अभिषेक से पंगा लेते हैं और दोनों में हाथापाई होने लगती है। गौरव और अन्य घरवाले बीच बचाव करने आते हैं। इस प्रोमो पर लोग कमेंट्स कर बसीर के लिए कह रहे हैं अब वो अमाल का नया बॉडीगार्ड बन गया है। कुछ ने कहा कि बसीर ओवर एक्टिंग कर फुटेज ले रहा है।

ये भी पढ़ें... Salman Khan ने 'सिकंदर' के डायरेक्टर पर निकाली भड़ास, मजाक-मजाक में साधा जमकर निशाना