बिग बॉस 19 की 8वें वीक की शुरुआत हो चुकी है। पिछले 7 हफ्तों में कंटेस्टेंट्स ने घर में खूब गदर मचाया और हंगामा किया। इसी बीच 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। वहीं, रविवार को वीकेंड का वार में जीशान कादरी एविक्ट हो गए। उनके जाने से कुछ घरवाले दुखी हुए। 

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में इन दिनों जमकर गदर मच रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच अभी भी लड़ाई-झगड़े कम नहीं हुए हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं, जो बिना बात के भी झगड़ा करने को तैयार रहते हैं। वहीं, रविवार को हुए वीकेंड का वार में सलमान ने घरवालों के साथ एक टास्क किया और इसमें ज्यादातर ने नीलम गिरी को निशाना बनाया। बाद में नीलम रोई भी। वहीं, होस्ट ने एक सदस्य तो घर से एविक्ट भी किया और वो हैं जीशान कादरी। बता दें कि जीशान इस सीजन बिग बॉस के घर में करीब 7 हफ्ते रहे।

बिग बॉस 19 से कितनी हुई जीशान कादरी की कमाई

बिग बॉस 19 से एविक्ट होने वाले जीशान कादरी चौथे कंटेस्टेंट हैं। वे घर में तकरीबन 45 दिन रहे हैं। इन दिनों में उन्होंने घर में जमकर दबंगाई दिखाई और पंगेबाजी भी खूब की। देखा ये भी गया कि वे अपनी बात कहने में कभी पीछे नहीं रहे। आखिरकार बिग बॉस से उनका सफर 7 हफ्तों बाद खत्म हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शो में आने के लिए हर हफ्ते करीब 5 लाख रुपए लिए थे। इस हिसाब से बेघर होने के बाद वे मालामाल हुए और उन्होंने करीब 35 लाख रुपए कमाए। उनसे पहले नगमा, नतालिया और आवेज दरबार घर में एविक्ट हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में चमचा कौन, घरवालों ने खोली पोल-क्यों फूट-फूटकर रोई ये हसीना?

बिग बॉस 19 के घर में ऐसे हुआ एविक्शन ड्रामा

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सबसे पहले मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को सुरक्षित घोषित किया। इसके बाद अशनूर, बसीर, जीशान और नीलम के साथ उन्होंने एक गेम खेला। चारों को हरी और लाल बत्ती वाले पेडेस्टल पर खड़ा किया। सबसे पहले बसीर सुरक्षित नीचे उतरे, उसके बाद अशनूर और नीलम भी बेघर होने से बच गईं। आखिर में जीशान घर से बाहर हुए। सभी ने गले मिलकर उनको विदा किया। कुछ घरवाले उनके जाने से काफी उदास भी नजर आए। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो जीशान के बाहर जाते ही अब घर का गेम पूरा बदला-बदला सा नजर आएगा। अब ये देखना मजेदार होगा कि क्या अमाल और बसीर की जोड़ी बनी रहेगी या फिर उनके जाने के बाद दोनों की दोस्ती टूट जाएगी? क्योंकि कहीं न कहीं जीशान के चलते दोनों साथ-साथ नजर आते थे। वहीं, जीशान के जाने से सबसे बड़ा झटका तान्या को लगा है। वे रोते हुए अमाल से कहती नजर आईं थी कि उन्हें अब कौन सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें... 11 साल बाद 'बिग बॉस 19' में सलमान खान तोड़ी इस विवाद पर चुप्पी, कह दी यह बड़ी बात