Indian Idol: उदित नारायण ने ऋषिकेश संग लगाया तड़का, Shreya Ghoshal हुईं फिदा

Published : Oct 22, 2025, 09:11 PM IST
Udit Narayan Indian Idol

सार

‘इंडियन आइडल: यादों की प्लेलिस्ट’ का नया सीज़न खास है।अपकमिंग शो में कंटेस्टेंट ऋषिकेश ने क्लासिक “घर आ जा परदेसी” को दिलरुबा के साथ नया ट्विस्ट पेश करता दिखेगा। श्रेया घोषाल ने तारीफ तो कि लेकिन नाराज  होकर, वहीं उदित नारायण भी मंच पर परफॉरमेंस दी। 

Udit Narayan Sings Ghar Aa Jaa Pardesi: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का सिंगिंग रियलिटी शो नए सीज़न, "इंडियन आइडल: यादों की प्लेलिस्ट" के साथ वापस लौट आया है! पिछले कुछ वर्षों में, इस शो ने इस सीज़न और भी खास होने का वादा किया है। इसमें जज के रूप में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह की तिकड़ी है।

ऋषिकेश  ने नई धुनों को किया मिक्स 

देश भर से आए कंटस्टेंट का नया बैच जोरदार तैयारी के साथ आया है। इसके अपकमिंग एपिसोड की कहानी को आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इसमें कंटस्टेंट ऋषिकेश सदाबहार क्लासिक "घर आ जा परदेसी" की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ उन्होंने एक ट्विस्ट भी जोड़ दिया है। वे पारंपरिक दिलरुबा बजाकर इसे एक नया ट्विस्ट देंगे। यह एक ऐसा सरप्राइज़ एलिमेंट है जिसपर जज भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं।

श्रेया घोषाल ने की ऋषिकेश की जमकर तारीफ

श्रेया घोषाल तो इस परफॉरमेंस पर एकदम फिदा हो जाती हैं। उन्होंने शो में कहा कि, "मैंने पहली बार इस तरह का कंपोजीशन सुना है। आपने बैठकर इतना शानदार गाना गाया है। हम आमतौर पर इस गीत को पुराने ढ़ंग में ही सुनते आए हैं। मुझे इसका आउट्रो और अरेंजमेंट बहुत पसंद आया। यह एकदम नया एक्सपेरिमेंट था। मैंने पहले कभी किसी को इसमें वेस्टर्न धुनें बजाते नहीं सुना। मुझे यह बहुत पसंद आया, इस टचिंग के बावजूद इसकी भारतीय मिठास बरकरार रही। जिसने इसे और भी खूबसूरत बना दिया।"

इस एपिसोड को और भी खास बनाने वाली बात ये रही की दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण ने ऋषिकेश के साथ मंच पर इस पॉप्युलर गाने पर परफॉरमेंस दी, साथ ही ट्रेडीशनल भारतीय वाद्य यंत्र दिलरुबा के साथ इस गाने को एक नया और खूबसूरत रूप दिया।

इंडियन आइडल कब और कहां देखें

पारंपरिक और मॉडर्न धुनों का कंपोजीशन करने के लिए ऋषिकेश के क्रिएटिव विजन की भी शो में खूब तारीफें हुईं। उनके प्रदर्शन ने इस गीत की मधुर यादें ताज़ा कर दीं, जबकि उनकी क्रिएटविटी ने सभी को नए ज़माने की कलात्मकता की शक्ति की याद दिला दी।इंडियन आइडल का नया सीज़न, हर शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर देखें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?