
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस हिना खान ने शादी कर ली है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके एक वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं। दरअसल. सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ-साथ उनके दोस्त नज़र आ रहे हैं। वीडियो में हिना और रॉकी के दोस्त बराती डांस कर रहे हैं। रॉकी हिना के गाल पर Kiss करते नज़र आ रहे हैं। रॉकी ने शेरवानी पहनी हुई है और वे एकदम दूल्हे की तरह दिख रहे हैं। वहीं हिना भी ऑरेंज फ्लोरल आउटफिट में कमाल लग रही हैं। एक पैपराजी पेज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "लेडीज साथ में हैंगआउट कर रही हैं। हिना खान, तेजस्वी प्रकाश और निक्की तम्बोली बरातियों वाली चीजें करते हुए।"
हिना खान का वायरल वीडियो देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने पूछा है, " शादी किसकी है?" एक यूजर का कमेंट है, " भाई इसे सच्चा प्यार कहते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "हिना की शादी है?" एक यूजर का कमेंट है, "उम्मीद करती हूं वे सच में शादी कर रहे हों।" एक यूजर ने लिखा, "किसकी शादी में नाच रहे हैं? हिना जान के साथ कौन है?" एक यूजर का कमेंट है, "हिना रॉकी से शादी कर रहे है?"
यह भी पढ़ें : कहानी उस रात की, जब हिना खान को पता चली थी Breast Cancer की बात
दरअसल, हिना खान और रॉकी जायसवाल की असल में शादी नहीं हो रही है, बल्कि यह टीवी रियलिटी शो 'सेलेब्रिटी मास्टर शेफ' के एक एपिसोड की शूटिंग का वीडियो है। इस एपिसोड की थीम शादी की रखी गई, जिसमें हिना और रॉकी को शादी करते दिखाया गया। वीडियो में जो भी सेलेब्स नज़र आ रहे हैं, वो सब 'सेलेब्रिटी मास्टर शेफ' के कंटेस्टेंट हैं। फिर चाहे वे हिना खान हों, तेजस्वी प्रकाश हों, निक्की तंबोली हों या फिर अर्चना गौतम। वीडियो में जिस महिला को हिना खान और रॉकी जायसवाल की आरती उतारकर उनका स्वागत करते देखा जा रहा है, वे सीरियर एक्ट्रेस ऊषा नाडकर्णी हैं।
यह भी पढ़ें : कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को हुई एक और बीमारी, लगाई मदद की गुहार
हिना और रॉकी कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों का रिश्ता 2014 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से शुरू हुआ था, रॉकी जिसके सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। 2017 में हिना ने 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़' में खुलासा किया था कि उन्हें अस्थमा की शिकायत है। जून 2024 में हिना ने यह खुलासा कर अपने चाहने वालों को सदमे में डाल दिया कि वे तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना बीमारी से उबरने के लिए कीमोथरेपी करा रही हैं और इस मुश्किल घड़ी में उनके रॉकी जायसवाल उनके साथ खड़े हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।