'तारक मेहता...' छोड़ रहे 'भिड़े मास्टर' मंदार चंदवाडकर? एक्टर ने बताया खबर का सच

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर के शो छोड़ने की अफवाहों का दौर जारी है। हालांकि, मंदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क . मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में लंबे समय से एक्टर्स की आवाजाही लगी हुई है। इस बीच कुछ स्टार्स के शो छोड़ने की झूठी अफवाहें भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला 'TMKOC' में गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी और ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल करने वाले मंदार चंदवाडकर का है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीते 16 साल से इस फैमिली शो में काम कर रहे मंदार चंदवाडकर अब इसे अलविदा कहने जा रहे हैं। हालांकि, इसकी सच्चाई कुछ और है, जो खुद मंदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दे दी है।

क्या वाकई 'TMKOC' छोड़ रहे मंदार चंदवाडकर

Latest Videos

मंदार चंदवाडकर ने अफवाहों पर विराम लगाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है और उनके शो छोड़ने की ख़बरों को फर्जी बताया है। मंदार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दोस्तों, अफवाहों पर यकीन ना करें और इसे फैलाएं भी नहीं। 'TMKOC' शो 2008 से आपका मनोरंजन कर रहा है और आने वाले सालों में भी यह ऐसे ही मनोरंजन करता रहेगा। सिर्फ सच्चाई बताना चाहता था, इसलिए यह रील पोस्ट की। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत आभार।"

मंदार चंदवाडकर ने शेयर किया खबर का स्क्रीनशॉट

मंदार चंदवाडकर ने अपने वीडियो में एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें कई चैट बॉक्स हैं। स्कीनशॉट में मंदार हाथ जोड़े नज़र आ रहे हैं। वहीं चैट बॉक्स में अलग-अलग दावे लिखे हुए। एक चैट बॉक्स में लिखा है, "गोली को निकाला गया।" दूसरे चैट बॉक्स में लिखा है, "आज TMKOC सेट का पूरा सच खोलूंगा।" एक चैट बॉक्स में लिखा है, "दया भाभी नहीं आएंगी।" और एक चैट बॉक्स में लिखा है, "मैं भी शो छोड़ रहा हूं।" 

 

 

वीडियो मंदार बता रहे हैं कि यह तस्वीर उनके उस लाइव वीडियो से काटी गई हैं, जो उन्होंने 'TMKOC' के 16 साल पूरे होने पर दर्शकों से रूबरू होने के लिए किया था। उनके मुताबिक़, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। बता दें कि मंदार से पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब्दुल का रोल करने वाले शरद सांकला के शो छोड़ने की अफवाह उड़ी थी, जिसका उन्होंने खंडन कर दिया था।

और पढ़ें…

600 करोड़ क्लब में बॉलीवुड की 10 फ़िल्में, 13 दिन में Stree 2 भी पहुंची

कौन हैं अनिरुद्धाचार्य, जिन्होंने ठुकराया Bigg Boss का करोड़ों का ऑफर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute