अनिरुद्धाचार्य महाराज ने ठुकराया 'बिग बॉस 18' का करोड़ों का ऑफर! जानिए क्यों?

Published : Aug 27, 2024, 11:13 PM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 11:14 PM IST
Aniruddhacharya

सार

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के ऑफर को ठुकरा दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें करोड़ों रुपए का ऑफर दिया गया था, लेकिन यह उनके संस्कार और मूल्यों से मेल नहीं खाता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने खुलासा किया है कि उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया है। अनिरुद्धाचार्य ने यह दावा भी किया है कि उन्हें करोड़ों रुपए का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने शो करने से मना कर दिया, क्योंकि यह उनकी संस्कार और मूल्यों से मैच नहीं करता है। अनिरुद्धाचार्य का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि अनिरुद्धाचार्य जी ने आखिर क्या कुछ कहा...

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को ऑफर हुआ 'बिग बॉस 18'

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक़, अपने एक सत्संग में अनिरुद्धाचार्य जी ने कहा, "बिग बॉस ने मुझे कॉल किया और कहा गुरूजी,  करोड़ों रुपए का ऑफर है। लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया। मैंने इसे स्वीकार नहीं किया, क्योंकि यह मेरे कल्चर और वैल्यूज से मैच नहीं करता है। पैसा मायने नहीं रखता है। मेरी वैल्यूज मायने रखती हैं।" 

‘बिग बॉस’ को लेकर क्या है अनिरुद्धाचार्य की सोच

कथावाचक ने आगे कहा, "बिग बॉस ऐसा प्रोग्राम है, जहां गाली-गलौज करने वाले लोग रहते हैं। वे संस्कारी लोग नहीं हैं। इसलिए मेरा वहां जाना ठीक नहीं रहेगा। इसलिए मैंने वह ऑफर ठुकरा दिया।" बता दें कि अनिरुद्धाचार्य महाराज वृदावन में गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक हैं। वे मानव सेवा में लगे हुए हैं। इंटरनेट पर उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं, जिनमें उन्हें अपने फॉलोअर्स की समस्याओं का समाधान करते देखा जा सकता हैं। वे हाल ही में कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ' में बतौर गेस्ट पहुंचे थे।

कब से शुरू होगा सलमान खान का शो 'बिग बॉस 18'

ख़बरों की मानें तो सलमान खान का शो 'बिग बॉस 18' की शुरुआत अक्टूबर में कलर्स टीवी पर होगी। हालांकि, शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगने लगे हैं। हाल ही में अपने व्लॉग में 'बिग बॉस OTT 3' की कंटेस्टेंट पायल मलिक ने खुलासा किया है कि उनकी दोस्त  और उनके पति अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका को 'बिग बॉस 18' ऑफर हुआ है। पायल को पर्चे बांटते देखा गया था, जिनमें लिखा था, "गोलू (कृतिका) बिग बॉस 18 में आ रही है। उसे 'बिग बॉस 18' का ऑफर मिला है। लेकिन वह नहीं जा रही है, क्योंकि मैंने उसे घर में रहने के लिए कहा है। वह पहले ही 'बिग बॉस OTT 3' में 40 दिन बिता चुकी है। मैंने जाने की पेशकश की, लेकिन उसने नहीं जाने दिया।" इस बीच 'MTV स्प्लिट्सविला 15' की पूर्व कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने भी यह पुष्टि कर दी है कि वे 'बिग बॉस 18' में नज़र आने जा रही हैं। उन्होंने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान यह बयान देकर सबको हैरान कर दिया था।

और पढ़ें…

'आपकी भी बेटी है...' कंगना रनौत ने अक्षय कुमार से क्यों कही ऐसी बात?

36 की उम्र में मौत, पर अब भी घर, होटल और सेट पर भटकती है यह Real Stree

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस