KBC 16: कंटेस्टेंट की कौन सी डिमांड सुनकर सन्न रह गए अमिताभ बच्चन?

कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड में, एक महिला प्रतियोगी ने अमिताभ बच्चन से उनकी दाढ़ी छूने की अनुमति मांगी। बिग बी इस अजीबोगरीब रिक्वेस्ट को सुनकर हैरान रह गए और मजाकिया अंदाज में टाल गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का टीवी का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Croreparti 16) दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन प्रतिभागियों के साथ हंसी-मजाक करते हैं, उनसे खुद से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठते वक्त असहज महसूस न करें। हालांकि, कई बार कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी आ जाते हैं, जो शो के होस्ट को ही अनइजी फील कराने लगते हैं। ऐसा ही कुछ बीते एपिसोड में देखने मिला। हॉट सीट पर बैठी एक महिला प्रतिभागी ने बिग बी ऐसी डिमांड कर दी कि सुनते ही उनके होश उड़ गए। दरअसल, प्रतिभागी बिग बी की दाढ़ी छूना चाहती थी।

क्या हुआ कौन बनेगा करोड़पति 16

Latest Videos

अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 का लेटेस्ट एपिसोड इंडिया चैलेंजर वीक के साथ शुरू हुआ। बलिया की प्रतिभागी अलका सिंह, जो 24 साल की हैं और इंडियन पोस्ट ऑफिस ब्रांच में पोस्टमास्टर के रूप में काम करती हैं, की उपस्थिति यादगार रही। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में वे टॉप दो विजेताओं में से एक रही और उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। शो में अलका ने 3,20,000 रुपए जीते। रिपोर्ट्स की मानें तो अलका सिंह जब पहली बार हॉट सीट पर बैठीं तो काफी इमोशनल हो गईं। बिग बी ने देखा और धीरे से उन्हें कुछ टिश्यू दिए। बिग बी ने बताया कि कई प्रतियोगी जब हॉट सीट पर बैठते हैं तो भावुक हो जाते हैं। अलका ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि वे इतना भी नहीं रोई। यह सुनकर बिग बी माफी मांगते हुए कहते हैं कि उन्होंने तुरंत सॉरी कह दिया। जवाब में अलका ने मजाक-मजाक में उन्हें 'गुड ब्वॉय'कहा।

 

 

अलका सिंह ने खेला बिग बी के साथ केबीसी 16

कौन बनेगा करोड़पति 16 में 'जल्दी 5' राउंड जीतने के बाद अलका ने 20,000 रुपए के बाद छठें सवाल से अपना गेम शुरू किया। सवाल मोनोबिना गुप्ता की किताब 'दीदी: ए पॉलिटिकल बायोग्राफी' के विषय पर था। अलका ने ऑप्शन ममता बनर्जी चुना, जो सही उत्तर था। खेल के दौरान अलका ने एक अजीबोगरीब रिक्वेस्ट की, जिसे सुनकर बिग बी तो चौंके ही, वहां मौजूद दर्शक भी सन्न रह गए।

अमिताभ बच्चन से की अजीब रिक्वेस्ट

केबीसी 16 खेलते वक्त अलका सिंह ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या वह उनकी दाढ़ी छू सकती हैं। फिर बिग बी ने उनसे कहा कि उन्होंने अपने भाई या पिता की दाढ़ी को क्यों नहीं छुआ। अलका ने बताया कि उनका भाई क्लीन शेव रहना पसंद करता है और उनके पिता दाढ़ी नहीं रखते हैं। फिर बिग बी ने मजाक में कहा कि जब उनका भाई 82 साल का हो जाएगा, तो उसकी दाढ़ी सफेद हो जाएगी और तब वह उसे छू सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शो खत्म होने पर वह उनकी दाढ़ी को छू सकती हैं। हालांकि, अलका को लगा बिग बी बहाना बना रहे हैं और बाद में वो उन्हें अपनी दाढ़ी छूने नहीं देंगे। अलका और बिग बी के मजाकियां अंदाज ने शो को मजेदार बनाया और दर्शकों ने भी दोनों की बातों पर खूब ठहाके लगाए।

ये भी पढ़ें...

आभा पॉल की दिलकश अदाओं ने किया घायल, कमाल का है हर पोज, 8 PHOTOS

शादी से पहले प्रेग्नेंट, किस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हदें?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh