TV की 'छोटी बहू' के नाम से फेमस ये बच्ची, गजब के हैं ठाठ, संपत्ति जान लगेगा झटका

rubina dilaik property. टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक 37 साल की हो गईं हैं। शिमला में जन्मी रुबीना की रईसी देखने लायक हैं। वे करोड़ों की मालकिन है, साथ ही मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट और लग्जरी कारों का खजाना है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की छोटी बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) 37 साल की हो गईं हैं। शिमला में जन्मी रुबीना अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। कई टीवी शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली रुबीना मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट में रहतीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कारें हैं। उन्हें घूमने का बहुत शौक है और अक्सर पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ टूर करतीं रहतीं हैं।

रुबीना दिलाइक की संपत्ति के बारे में

Latest Videos

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक की संपत्ति की बात करें तो उनके पास करीब 31 करोड़ की प्रॉपर्टी है। वे ज्यादातर कमाई एक्टिंग के जरिए करतीं हैं। इसके अलावा वे प्रमोशन,ऐड और सोशल मीडिया के जरिए भी तगड़ी कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना टीवी सीरियलों में काम करने एक एपिसोड का 35 से 40 लाख रुपए फीस चार्ज करतीं हैं।

रुबीना दिलाइक का अपार्टमेंट और कार कलेक्शन

शिमला की रुबीना दिलाइक ने मुंबई में अपना अपार्टमेंट ले लिया है। वे यहां पति अभिनव शुक्ला और जुड़वा बेटियों के साथ रहती हैं। रुबीना ने अपना अपार्टमेंट शानदार तरीके से सजा रखा है। उन्होंने अपने घर को क्लासी लुक दिया है। इसके इंटीरियर में वुमन वर्क भी देखने को मिलता है। बात रुबीना के कार कलेक्शन की करें तो उनके पास ऑडी ए4 (48 लाख रुपए), इसुजु डी-मैक्स (24 लाख रुपए), सुजुकी स्विफ्ट (7.14 लाख रुपए), वोक्सवैगन जेट्टा ( 18 लाख रुपए), टाटा नेक्सन (12 लाख रुपए) सहित अन्य कारें हैं।

बिग बॉस 14 की विनर रही है रुबीना दिलाइक

रुबीना दिलाइक, सलमान खान के सबसे विवादित टीवी शो बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट रही हैं। वे इस शो की विनर रही थी और उन्हें 36 लाख रुपए प्राइज मनी मिली थी। बिग बॉस 14 के अलावा वे खतरों के खिलाड़ी 12 और झलक दिखला जा 10 की कंटेस्टेंट भी रहीं हैं। इन शोज में भी उन्होंने तगड़ी कमाई की है।

IAS बनना चाहती थी रुपीना दिलाइक

कम ही लोग जानते हैं रुबीना दिलाइक टीवी एक्ट्रेस नहीं बल्कि आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी। फिर 2006 में वे मिस शिमला चुनी गई और 2008 में उन्होंने मिस नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता जीती, जो चंडीगढ़ में हुई थी। इसी साल उन्हें टीवी सीरियल छोटी बहू ऑफर हो गया। फिर उन्होंने आईएएस बनने का ख्वाब छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। पहले ही शो से रुबीना को घर-घर में पहचान मिली और उन्हें छोटी बहू के नाम से जाना जाने लगा।

रुबीना दिलाइक ने किया इन सीरियलों में काम

रुबीना दिलाइक ने 2008 में टीवी पर डेब्यू किया। वे सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह - एक नई उम्मीद, देवों के देव महादेव, शक्ति अस्तित्व के अहसास की, बनूं मैं तेरी दुल्हन, कसम से, सात फेरे, पवित्र रिश्ता, ससुरार सिमर का, इश्क में मरजावां जैसे कई टीवी सीरियलो में काम किया।

ये भी पढ़ें...

कमाल है रुबीना दिलाइक का फिगर,TOP 5 सीक्रेट है स्लिम-ट्रिम बॉडी का राज

दूसरे संडे की सबसे कमाऊ फिल्में, STREE 2 इस NO. पर, TOP 3 से खान्स OUT

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM