
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) बेहद पॉपुलर हो गया है। शो देखने दर्शकों की बेताबी देखने लायक है। बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट नरेशी मीणा ने शो के होस्ट के साथ दर्शकों का भी दिल जीत। वे इस सीजन की पहली ऐसी कंटेस्टेंट है जो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची। हालांकि, नरेशी 1 करोड़ वाले सवाल का जवाब नहीं दे पाई और उन्होंने गेम क्विट कर लिया। आपको बता दें कि नरेशी को ब्रेन ट्यूमर है और आर्थिक दिक्कत की वजह से वे अपना इलाज नहीं करा पा रही है। होस्ट अमिताभ बच्चन, नरेशी की बीमारी की बात सुनकर इतने इमोशनल हुए कि उन्होंने नरेशी का इलाज कराने का वादा किया। बता दें कि नरेशी शो से 50 लाख रुपए जीतकर गईं।
1 करोड़ के सवाल से शुरू हुआ केबीसी 16
बीती रात अमिताभ बच्चन ने राजस्थान की प्रतिभागी नरेशी मीणा के साथ कौन बनेगा करोड़पति 16 गेम शो खेलना शुरू किया। 50 लाख जीत चुकी नरेशी के सामने होस्ट ने 1 करोड़ का सवाल रखा। सवाल पढ़ने से पहले बिग बी बोले कि उन्हें बहुत कम 1 करोड़ रुपए का सवाल पढ़ने का मौका मिलता है। इसके बाद उन्होंने नरेशी को समझाया कि उनकी तीनों लाइफ लाइन समाप्त हो चुकी हैं और उन्हें काफी ध्यान और सोच समझकर गेम खेलना है। इसके बाद वे 1 करोड़ रुपए का सवाल पढ़ते हैं। लीला रो दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप में एकल मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं? इसके ऑप्शन थे- ए- लॉटी डॉड, बी- ल्गैडिस साउथवेल, सी- मे सेटन और डी – किट्टी गॉडफ्री। काफी देकर सोचने के बाद नरेशी ने बताया कि वो ऑप्शन बी और डी के बीच कन्फ्यूज है। काफी सोच-विचार करने के बाद उन्होंने वो शो छोड़ने का फैसला लेती और 50 लाख रुपए घर ले जाती है। शो क्विट करने के बाद बिग बी उन्हें एक ऑप्शन चुनने का कहते हैं तो वे ए चुनती हैं, हालांकि उनका जवाब गलत होता है। बिग बी बताते है कि सही जवाब ऑप्शन बी है।
बिग बी ने खेला केबीसी 16 में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट
नरेशी मीणा के कौन बनेगा करोड़पति 16 क्विट करने के बाद होस्ट अमिताभ बच्चन अगले कंटेस्टेंट के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलते है। बेंगलुरु, कर्नाटक की प्रियंका पोरवाल को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें...
Allu Arjun के ठाठ-बाट, लग्जरी कारें-प्राइवेट जेट और 100 करोड़ का बंगला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।