तारक मेहता.. को एक और जोरदार झटका, 16 साल बाद इस एक्टर ने किया शो Quit

Published : Aug 22, 2024, 01:41 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah. टीवी सीरियल तारक मेहता उल्टा चश्मा को लेकर ताजा खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शो को एक और कलाकार छोड़कर जा रहा है। बता दें कि शरद सांकल जो अब्दुल का रोल कर रहे थे, ने शो छोड़ने का फैसला किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को आए दिन झटके लग रहे हैं। इसी बीच शो को एक और झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट की मानें तो अब्दुल का रोल करने वाले शरद सांकल (Sharad Sankla) ने भी शो छोड़ने का फैसला लिया है। शरद पिछले 16 साल से तारक मेहता से जुड़े थे। हालांकि, शरद के शो छोड़ने को लेकर तारक मेहता के मेकर्स ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। शरद के शो छोड़ने की अफवाह उस वक्त समाने आई जब वे मौजूदा ट्रैक में नजर नहीं आए। हालांकि, उन्होंने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

16 साल से तारक मेहता से जुड़े शरद सांकल

ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट की मानें तो शरद सांकल ने मई 2024 में किन्हीं कारणों से शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई। शरद पिछले 16 साल इस शो का हिस्सा है। वहीं, पिछले चार एपिसोड से अब्दुल शो से गायब हैं। इसकी शुरुआत शनिवार के शो से हुई जब माधवी का रोल कर रही सोनालिका जोशी ने बताया कि अब्दुल का फोन नहीं लग रहा है और उसने शनिवार शाम से अपनी दुकान नहीं खोली है। इससे गोकुलधाम सोसायटी के सदस्य अब्दुल के अचानक गायब होने से चिंतित हो जाते हैं। वे अब्दुल को ढूंढने के लिए इंस्पेक्टर चालू पांडे के पास जाते हैं, लेकिन सोसायटी वालों के साथ उनके पिछले अनुभवों को देखते हुए, वो उनकी मदद नहीं करता है।

हाल ही में कुश शाह ने भी छोड़ा तारक मेहता

आपको बता दें कि जुलाई 2024 में कुश शाह ने घोषणा की कि उन्होंने 16 साल बाद शो छोड़ दिया है। कुश शो में गोली हंसराज हाथी का रोल प्ले कर रहे थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी, निर्मल सोनी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट, सुनैना फौजदार, सचिन श्रॉफ, मंदार चंदवाडकर, सोनालिका जोशी सहित अन्य सेलेब्स हैं। शो की कहानी गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले परिवारों की लाइफ के आसपास बुनी गई हैं, जहां डिफरेंट कल्चर और बैकग्राउंड से जुड़े लोग साथ रहते हैं।

ये भी पढ़ें...

रस्सी से हाथ-पैर बांधकर सलमान खान को फेंक दिया था कुएं में, पर क्यों?

सबसे तेज 300Cr कमाने वाली 10 मूवी, जवान NO.1 पर लेकिन स्त्री 2 से पीछे

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे