Anupamaa फेम रुपाली गांगुली के घर पसरा मातम, इस खास शख्स की हुई मौत

Published : Aug 26, 2024, 01:05 PM IST
Rupali Ganguly

सार

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की सास सुदर्शन वर्मा का निधन हो गया है। रुपाली ने एक भावुक वीडियो शेयर कर इस दुखद खबर की जानकारी दी। वीडियो में उनकी सास अपने पोते रुद्रांश के साथ नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल उनकी सास सुदर्शन वर्मा का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी रुपाली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। रुपाली ने एक वीडियो शेयर कर बतया कि सुदर्शन वर्मा के पोते रुद्रांश का पहला जन्मदिन उनकी प्यारी दादी के बिना था। ऐसे में अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस रुपाली को मजबूत रहने के लिए कह रहे हैं।

रुपाली ने ऐसे बयां किया दर्द

रुपाली ने जो वीडियो शेयर किया है, वो दादी और पोते के बीच के बॉन्ड को दिखा रहा है। वीडियो में पहले उनकी सास पोते रुद्रांश को आशीर्वाद दे रही हैं। इसके बाद वो आखिरी वक्त में बिस्तर पर लेटी हुई हैं और अपने पोते पर प्यार लुटा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा, 'रुद्रांश का पहला जन्मदिन उस एक शख्स के बिना, जो शायद उसे उसके पेरेंट्स से भी ज्यादा प्यार करता था। हमेशा दादी का लाडला कृष्णा..श्रीमती सुदर्शन वर्मा...आपकी कमी हमेशा महसूस होगी। पेरेंट्स और दादा-दादी को संजो कर रखें...आपका खालीपन हमेशा रहेगा। वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक रुपाली को इस कठिन समय में सांत्वना दे रहे हैं।

 

रुपाली को इस शो से मिला असली फेम

मशहूर टीवी सीरीज 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली अनुपमा कपाड़िया का किरदार निभाती हैं। रुपाली ने कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, रुपाली गांगुली को असली पहचान 'अनुपमा' से मिली। इस शो में अनुपमा की एक्टिंग देखकर लोग उनके दीवाने बन गए। आपको बता दें रुपाली गांगुली ने अश्विन के वर्मा से साल 2013 में शादी की थी। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है। कुछ समय पहले रुपाली ने खुलासा किया था कि उनकी सास और पति की वजह से वो अपने बेटे को छोड़कर काम पर जा पाती हैं।

और पढ़ें..

2 पत्नी को तलाक, 3 बच्चों का पिता क्या तीसरी शादी करने को तैयार! कौन है ये हीरो

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज