पवित्रा पुनिया का 10 साल बड़े एजाज खान से होने जा रहा ब्रेकअप? ऐसे हुआ खुलासा

Published : Dec 13, 2023, 06:09 PM IST
Pavitra Punia and Ejaz Khan

सार

सोशल मीडिया पर खबर सामने आई है कि हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के बाद अब एजाज खान और पवित्रा पुनिया का भी ब्रेकअप हो गया है। अब इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान और पवित्रा पुनिया के प्यार की शुरुआत इसी शो से शुरू हुई थी। काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद उन्होंने सगाई कर ली थी। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि कपल ने एक-दूसरे से ब्रेकअप करने वाले हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि कपल ने नहीं की है। इसलिए अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। बता दें, एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच तकरीबन 10 साल का एज गैप है।

ऐसे उड़ी पवित्रा-एजाज के ब्रेकअप की खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी अब खत्म हो गई है। कपल से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि दोनों के बीच चीजें कुछ सही नहीं चल रही हैं। हालांकि दोनों अभी भी लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहते हैं। मगर, फिर भी उनके भी सब ठीक नहीं है, लेकिन दोनों इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

पवित्रा-एजाज के ब्रेकअप की खबरों से फैंस हुए परेशान

यह खबर तब आई है, जब बिग बॉस की एक और जोड़ी, आसिम रियाज और हिमांशी खुराना 4 साल तक साथ रहने के बाद धार्मिक मतभेदों के कारण अलग हो गए। हालांकि, अब एजाज और पवित्रा के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया में आग की तरफ फैल रही हैं। वहीं इस खबर को सुनने के बाद पवित्रा और एजाज के फैंस काफी परेशान हो गए हैं, जो कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

आपको बता दें बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद पवित्रा पुनिया और एजाज खान एक साथ रहने लगे थे। यहां तक कि दोनों हर ईवेंट से लेकर पार्टी में एक साथ ही पहुंचते थए। वहीं इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर लोग प्यार से #pavijaj के नाम से बुलाते थे।

और पढ़ें..

Animal बॉबी देओल-रणबीर कपूर का डैशिंग लुक, 65 की इस एक्ट्रेस ने बनाया अजीब मुंह, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?