13 साल छोटी अनन्या पांडे को डेट कर रहे आदित्य रॉय कपूर, Koffee With Karan में ऐसे किया खुलासा

Published : Dec 11, 2023, 03:39 PM IST
Koffee With Karan

सार

सोशल मीडिया पर 'कॉफी विद करण 8' के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें आदित्य बिना कुछ कहे अपने और अनन्या के रिश्ते पर मुहर लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कॉफी विद करण 8' के अगले एपिसोड में अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। इस दौरान आदित्य अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासे करते हुए नजर आएंगे। दरअसल आदित्य का नाम अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जाता है। ऐसे में करण जौहर शो में आदित्य की खूब खिंचाई करेंगे। वहीं करण के साथ-साथ अर्जुन भी अदित्य के खूब मजे लेते हुए दिखाई देंगे।

करण और अर्जुन ने ऐसे लिए आदित्य रॉय कपूर के मजे

'कॉफी विद करण 8' के मेकर्स ने इसका नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें करण, आदित्य से पूछते हैं कि ऐसी खबरें उड़ी हैं कि आप अनन्या पांडे को डेट तक कर रहे हो। यह सुनते ही आदित्य शर्मा जाते हैं और कहते हैं कि मुझसे कोई सीक्रेट मत पूछना, मैं तुम्हें कोई झूठ नहीं बताऊंगा। इसके बाद रैपिड फायर राउंड होता है, जिसमें वो आदित्य से पूछते हैं, 'अगर तुम लिफ्ट में श्रद्धा कपूर और अनन्या पांडे के साथ फंस गए तो क्या करोगे?' यह सुनकर अर्जुन कहते हैं, 'आशिकी तो जरूर करता, अब किसके साथ वो नहीं पता।' यह बात सुनकर जब आदित्य, अर्जुन की तरफ देखते हैं, तो अर्जुन, अनन्या के पिता चंकी पांडे की नकल करते हुए कहते हैं, 'आई एम जोकिंग।' अब इस प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।

 

ऐसे उड़ी आदित्य-अनन्या के रिश्ते की अफवाह

पिछले कुछ समय से अनन्या और आदित्य के डेटिंग की अफवाह उड़ रही है। यह सब पिछले साल अनन्या के कॉफी विद करण 7 में जाने के बाद से शुरू हुआ था। इस दौरान अनन्या रिश्तों के बारे में बात कर रही थीं, इसके बाद जब करण जौहर ने हिंट दिया कि वो और आदित्य एक साथ रिलेशनशिप में हैं। उसके बाद दोनों को साथ में स्पॉट किया जाने लगा। यहां तक कि दोनों वेकेशन पर भी साथ जाने लगे। हालांकि दोनों में से किसी ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर पुष्टि नहीं की है।

और पढ़ें..

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम वृषिका मेहता ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की शादी, देखें अनसीन PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की