Bigg Boss 17: इस शख्स ने उड़ाया विक्की जैन का मजाक तो भड़की अंकिता लोखंडे, ऐसे बंद की बोलती

Published : Dec 10, 2023, 04:20 PM IST
salman khan show bigg boss 17 ankita lokhende vicky jain and arun mahashetty fight

सार

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े भी और ज्यादा बढ़ते नजर आ रहे हैं। रविवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरुण महाशेट्टी, विक्की जैन लड़ते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में कई बार काफी कुछ मजेदेरा भी देखने को मिलता है। कभी कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते है तो कभी एक-दूसरे का सपोर्ट भी करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं वीकेंड का वार में होस्ट सलमान प्रतिभागियों की क्लास लगाते भी दिखते हैं। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विक्की जैन (vicky jain) और अरुण महाशेट्टी (Arun Mahashetty) वापस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, पति पर अरुण को गंदा कमेंट करता देख अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhende) भी भड़कती दिख रही हैं।

 

 

विक्की जैन-अरुण महाशेट्टी के बीच झगड़ा

सलमान खान के बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है। न्यू प्रोमो में देखा जा सकता है कि अरुण महाशेट्टी, विक्की जैन से कहते है कि काम करने में क्या जा रहा है। फिर विक्की पूछते है कि कौन सा काम तो अरुण कहते है साफ-सफाई करने का। इस पर वह जवाब देते है कि छु्ट्टी का दिन है ना। फिर अरुण ये बात जाकर किसी को बताते हैं तो पीछे से आकर विक्की कहते हैं- अरे चुगली। अरुण कहते हैं कि इसका दिमाग चल रहा तो जवाब देते हुए विक्की मजाक उड़ाते हुए कहते हैं- मेरा दिमाग तो चल रहा है लेकिन ये तो पैदल चल रहा है। विक्की, अभिषेक से अपनी कैप मांगते हैं तो अरुण ताना मारते हुए कहते है स्पेशल सर्विस का टाइम आ गया है। दरअसल, अरुण, विक्की के गंजेपन का मजाक उड़ाता है, जिसे सुनने के बाद अंकिता लोखंडे भड़क जाती है।

अरुण महाशेट्टी पर भड़की अंकिता लोखंडे

बिग बॉस 17 के न्यू प्रोमो में अरुण महाशेट्टी को पति विक्की जैन का मजाक उड़ाते देख अंकिता लोखंडे भड़क जाती है। अंकिता, अरुण से भिड़ती है और उससे कहती है- "तुम लड़ो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन किसी को शर्मिंदा मत करो।" अरुण उसकी बात सुनने से इंकार करता है और कहा-"मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप क्या सोचते हैं।" फिर अंकिता कहती है- आप बदतमीजी मत कीजिए, आप बॉडी शेमिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

बिगड़े रिश्तों के बीच इनको छोड़ ऐश्वर्या राय को बस 1 बच्चन कर रहा फॉलो

सबसे तेज 600 Cr + कमाने वाली 6 फिल्में, TOP 2 पर इस सुपरस्टार का कब्जा

साल के 10 महाडिजास्टर बॉलीवुड स्टार, 1 का डूबा करियर, एक का सब दांव पर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी