
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर की बेटी और कॉमेडियन जेमी लीवर ने हाल ही में बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में बात की और कि वो भी इसका शिकार हो चुकी हैं।
जेमी ने कहा, 'मैं अब इसे बहुत करीब से देख रही हूं। एक नेपो किड होने और एक एक्टर की बेटी होने में बहुत फर्क होता है। मुझे लगता है कि मैं एक एक्टर की बेटी हूं, लेकिन मेरा सफर बहुत अलग रहा है। नेपो किड्स का रास्ता अलग होता है। उन्हें अक्सर ढेरों सुविधाएं और कई मौके मिलते हैं। कभी-कभी तो अपनी प्रतिभा या क्षमता साबित किए बिना भी उन्हें मौके मिलते हैं। मैं इसे बहुत करीब से देख रही हूं, मेरा सफर काफी अलग रहा है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बिना ज्यादा मेहनत के फिल्मों में लीड रोल आसानी से मिल जाता है। वहीं कुछ लोग हमारे जैसे भी होते हैं, जिन्हें अनगिनत ऑडिशन देने पड़ते हैं, रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है और फिर वो आगे बढ़ते रहते हैं। अगर आपको कोई मौका आसानी से मिल जाए, तो आपको उसमें अपना सब कुछ झोंक देना चाहिए। आपको अपना बेस्ट वर्जन बनने के लिए खूब ट्रेनिंग लेनी चाहिए। मेरे पिता ने एक बार मुझे चेतावनी दी थी कि अगर तुम इस इंडस्ट्री में आना चाहते हो, तो बेस्ट बनो।'
जेमी ने कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए अपना एक किस्सा शेयर किया। जेमी ने बताया कि यह उस समय हुआ जब उनका कोई मैनेजर नहीं हुआ करता था। ऐसे में उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स सभी कास्टिंग एजेंट्स के बीच घूम रही थी। फिर एक दिन उन्हें एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि ऑडिशन वीडियो कॉल पर होगा। साथ ही उनसे कुछ नया करने को कहा गया था। फिर जब वो कॉल में शामिल हुईं, तो दूसरे शख्स ने अपना कैमरा बंद कर दिया और कहा कि वो ट्रांजिट में है। इसलिए वीडियो चालू नहीं रख सकते हैं। इसके बाद जैमी को बताया गया कि वो जिस किरदार के लिए ऑडिशन दे रही हैं, वो काफी बोल्ड है। ऐसे में जैमी ने पूछा कि फिल्म में उन्हें क्या करना होगा। तो उस शख्स ने जैमी से कपड़े उतारने को कहा। यह सब सुनकर जैमी समझ गईं कि यह कुछ गड़बड़ है और फिर उन्होंने तुरंत वीडियो कॉल कट कर दिया। कॉल खत्म होने के बाद, जेमी को एहसास हुआ कि यह कितना बड़ा स्कैम था।