नितीश भारद्वाज ने बी. आर. चोपड़ा के शो 'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। यह शो 1988 में टेलीकास्ट हुआ था। बताया जाता है कि बी. आर. चोपड़ा ने शो के सभी एक्टर को बराबर फीस दी थी, जो 3000 रुपए प्रति एपिसोड थी। यानी नितीश भारद्वाज को भी इस शो के हर एपिसोड (जिनमें वे नज़र आए) के लिए 3000 रुपए मिले थे।