
Jasmin Bhasin Casting Couch: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने हाल ही में द हिमांशु मेहता शो में बातचीत के दौरान कई शॉकिंग खुलासे किए। जैस्मिन ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था। वहीं उनके इस खुलासे को सुनकर फैंस काफी हैरान रह गए।
जैस्मिन भसीन का क्यों डर के मारे हुआ था बुरा हाल
जैस्मिन भसीन ने अपने जीवन की सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक को याद करते हुए कहा, 'मैं ऑडिशन के लिए बॉम्बे आई थी। उस समय जुहू के एक होटल में मेरी मीटिंग थी। वहां पर बहुत सारी लड़कियां, एक्ट्रेसेस लॉबी में इंतजार कर रही थीं। कई कॉर्डिनेटर्स थे, इसलिए हर कोई मीटिंग करने जा रहा था। फिर जब मैं मीटिंग करने के लिए गई, तो जो मेरा ऑडिशन लेने जा रहा था, वो ड्रिंक कर रहा था। ऐसे में मैं उससे मिलकर काफी डर गई। उस समय मैं उसके साथ कमरे में अकेली थी, क्योंकि कोऑर्डिनेटर भी कमरे से बाहर चला गया था, तो मैं काफी डर गई थी। उसके बाद उसने मुझसे कहा कि तुम्हें यह सीन करना होगा, तो मैंने उससे कहा कि सर, ठीक है, मैं सीन तैयार करूंगी और कल वापस आऊंगी। तो उसने कहा कि नहीं, नहीं, तुम्हें इसे अभी करना होगा। तो मैंने वैसा ही कर दिया।'
ये भी पढ़ें..
इन 5 Celebs के दिल पर राज कर चुकी हैं जैकलीन फर्नांडिस, देखें अफेयर की पूरी लिस्ट
जैस्मिन भसीन ने आगे कहा, 'इसके बाद उसने मुझसे कहा कि तुम्हें यह सब खड़े होकर करना है। फिर उसने मुझे उदाहरण के लिए एक सीन बताया। उसने मुझसे कहा कि तुम्हें ऐसे करना है, जैसे तुम्हारा प्यार जा रहा है, तुम्हें उसे रोकना होगा। तो मैंने वैसा ही कर दिया। फिर उसने कहा कि नहीं, ऐसे नहीं करना। इसके बाद उसने मुझे बंद कर दिया और एक तरह से वो कुछ और करने की कोशिश कर रहा था। उस समय तो मैंने उसे कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर मैं वहां से भाग गई। उस दिन, मैंने फैसला किया कि होटल के कमरे में कोई मीटिंग नहीं करूंगी।'