
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया है। वे 48 साल की थीं और बीते कुछ समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। एक दिन पहले ही डॉली की बहन अमनदीप सोही ने अंतिम सांस ली, जो कि जौंडिस की चपेट में थीं। डॉली सोही के फैमिली मेम्बर्स ने दोनों बहनों के निधन की पुष्टि कर दी है।उनके मुताबिक़, डॉली सोही 8 मार्च को कैंसर से जंग हार गईं। 'झनक' और 'झांसी की रानी' जैसे पॉपुलर टीवी शोज में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाली डॉली सोही ने खुद भी पिछले महीने यानी फ़रवरी में अपने सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया था।
7 मार्च की रात को हुआ डॉली सोही की बहन का निधन
ई-टाइम्स से बातचीत में डॉली सोही के परिवार ने कहा, "हमारी प्यार डॉली का आज (8 मार्च) सुबह स्वर्गवास हो गया। हम इस क्षति से सदमे में हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा।" इसी बातचीत में डॉली की फैमिली ने आगे कहा, "जी हां, यह सही है कि अमनदीप नहीं रहीं। उनके शरीर ने जवाब दे दिया। उन्हें जौंडिस था, लेकिन हम डॉक्टर्स से ज्यादा कुछ पूछने की स्थिति में नहीं हैं।" परिवार ने यह भी कन्फर्म किया कि डॉली की बहन अमनदीप का निधन बीती रात (7 मार्च) हो गया।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस डॉली सोही कई शोज में नज़र आईं
15 सितम्बर 1975 को जन्मी डॉली सोही साल 2000 से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थीं। उन्होंने 'कलश' और 'भाभी' जैसे टीवी शोज में मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, 2005 से 2012 के बीच वे लगभग 7 साल तक ब्रेक पर रहीं। 2012 में उन्होंने 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से टीवी पर वापसी की थी। बाद वे वे 'हिटलर दीदी', 'देवों के देव महादेव', 'मेरी आशिकी तुमसे ही 'खूब लड़ी मर्दानी...झांसी वाली रानी', 'कुमकुम भाग्य' और 'पिया अभिमानी' जैसे शोज में नज़र आईं। 'झनक' उनका आखिरी शो साबित हुआ, जो 2023 में शुरू हुआ है।
और पढ़ें…
OTT पर आ रही 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर 'हनुमान', जानिए कब और कहां देखें?
जानिए एक्टिंग से पहले क्या काम करती थीं TV की ये 8 हसीनाएं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।