मालामाल हुआ Indian Idol 14 का विनर, ट्रॉफी के साथ इनाम में मिली इतनी मोटी रकम और चमचमाती कार

Published : Mar 04, 2024, 08:19 AM IST
Indian Idol 14 Grand Finale

सार

Indian Idol 14 Grand Finale. रविवार रात रियलिटी शो इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस सीजन शो के विनर वैभव गु्प्ता रहे। उन्हें विनिंग ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का कैश प्राइज मनी भी मिली। इस बार शो के जज विशाल ददलानी, कुमार शानू और श्रेया घोषाल थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 14 (Indian Idol 14) का फिनाले रविवार को ग्रैंड लेवल पर हुआ। इस बार के सीजन के विनर वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) रहे। फिनाले में वैभव ने सुभादीप दास, पीयूष पंवार, अनन्या पाल, अंजना पद्मनाभन और आद्या मिश्रा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वैभव को शो का विनर बनने पर इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए कैश प्राइज और चमचमाती शानदार मारुति सुजुकी ब्रेजा कार मिली। बता दें कि इस बार शो के जज श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और कुमार शानू (Kumar Sanu) थे। विशाल और श्रेया पहले भी इंडियन आइडल को जज कर चुके हैं, कुमार शानू पहली बार जज बने। हुसैन कुवाजेरवाला (Hussain Kuwajerwala) शो के होस्ट रहे।

वैभव गुप्ता ने किया प्राइज मनी का खुलासा

शो जीतने के बाद वैभव गुप्ता ने बताया कि वह जीती हुई रकम से क्या करेंगे। पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा- शो से जो इनाम की राशि मिली है, उससे वह अपना स्टूडियो बनाएंगे, जहां वे गाने रिकॉर्ड करेंगे और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए नए ट्रैक तैयार करेंगे। उन्होंने कहा दर्शकों और फैन्स ने हमेशा उनका समर्थन किया है और वह चाहते हैं कि वे भी हमेशा उनका मनोरंजन करें। वैभव ने अपनी स्ट्रगल की कहानी पर बात करते हुए कहा- मैं रिजेएक्शन और असफलताओं की वजह से कभी नहीं हारा। मैंने यह सब अपने अंदर रखा और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता गया।

इन बॉलीवुड स्टार्स के लिए गाना चाहते हैं वैभव गुप्ता

वैभव गुप्ता ने अपने फ्यूचर प्लानिंग पर बात करते हुए कहा कि वे रणवीर सिंह और विक्की कौशल के लिए प्लेबैक सिंगिंग करना चाहते हैं। बता दें कि वैभव कानपुर से हैं और उन्होंने नानकारी के मंटोरा स्कूल से पढ़ाई की है। उनके पेरेंट्स उन्हें इंजीनियरिंग बनाना चाहते थे, लेकिन वैभव ने म्यूजिक में ही अपना करियर बनाने की सोची। उनके पिता विष्णु गुप्ता एक बिजनेसमैन हैं। बता दें कि इंडियन आइडल 14 का प्रीमियर 7 अक्टूबर, 2023 को हुआ था और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर यह शो लगभग पांच महीने तक चला।

ये भी पढ़ें...

FLOP पर FLOP देने के बाद 1 हिट को तरस रहे 8 STAR, चौथा वाला लगातार फेल

YRKKH 3 Spoiler: अरमान की इस बात से लगेगा अभिरा-रूही को जोरदार झटका

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की