
Operation Tiranga by JioHotstar: साल 2025 में हम 79वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने देश की आजादी की भावना का सम्मान करने के लिए एक खास पहल शुरू की है, जिसका नाम ऑपरेशन तिरंगा: तिरंगा एक, कहानियाँ अनेक है। इसमें जियो हॉटस्टार पर 15 अगस्त के दिन हमें कई शोज और फिल्में फ्री में देखने को मिलेंगे।
जियो हॉटस्टार ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए एक स्पेशल टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'जो अपने आप से पहले देश को चुनते हैं, इस इंडिपेंडेंस डे, हम उन्हें सेलिब्रेट करते हैं!' ऐसे में इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। आपको बता दें इस खास मौके पर जियो हॉटस्टार पर 'सलाकार', 'नीरजा', 'मंगल पांडे: द राइजिंग', 'चंद्रशेखर', 'केसरी चैप्टर 2', 'सलाकार', 'सरजमीन' और 'स्पेशल ऑप्स 2' जैसे शानदार शोज बिल्कुल फ्री देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें..
KBC 17 की पहली करोड़पति बनने से चूकीं दिल्ली की कशिश, 1 CR के इस सवाल का नहीं दे पाईं जवाब
जियो हटस्टर की ब्रांड और क्रिएटिव हेड मीनाक्षी अचन ने कहा, 'यह प्लेटफॉर्म कहानी कहने के माध्यम से अनंत संभावनाओं को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, जिससे दर्शकों को यह चुनने की आजादी मिलती है कि वे क्या देखें, कब देखें और कैसे जुड़ें। ब्रांड ऑपरेशन तिरंगा को इसी दर्शन का एक विस्तार मानता है। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस की भावना का जश्न मनाता है और पहुंच की सभी बाधाओं को दूर करता है, जिससे हर एक दर्शक ऐसी कहानियों की खोज कर पाता है, जो राष्ट्र के पहचान को दर्शाता है। ओरिजिनल और टाइटल के साथ, जियो हॉटस्टार सभी भारतीयों के लिए कंटेंट को अच्छा बना रहा है। इसके अलावा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर, यह अभियान मनोरंजन, शिक्षा और देशभक्ति को जोड़ते हुए जागरूकता बढ़ाता है। जियो हॉटस्टार का ऑपरेशन तिरंगा उन कहानियों से जुड़ने की स्वतंत्रता का जश्न मनाता है, जो लोगों को प्रेरित करती हैं, सूचित करती हैं और एक साथ लाती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।