KBC 17 की पहली करोड़पति बनने से चूकीं दिल्ली की कशिश, 1 CR के इस सवाल का नहीं दे पाईं जवाब

Published : Aug 14, 2025, 04:38 PM IST
Kaun banega crorepati

सार

Kaun banega crorepati 17: केबीसी 17 में कशिश सिंघल 1 करोड़ के सवाल पर अटक गईं। वो 50 लाख रुपए जीतकर घर लौटीं। ऐसे में आइए जानते हैं उस मुश्किल सवाल के बारे में।

Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन शुरू हो गया है। इस शो के तीसरे यानी 13 अगस्त के एपिसोड में दिल्ली की 21 साल की कशिश सिंघल ने हॉट सीट पर कब्जा किया। कशिश ने बताया कि उन्होंने मैथ्स से ग्रेजुएशन किया है। कशिश शो में 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गईं, लेकिन वो इसका जवाब नहीं दे पाईं। ऐसे में आइए जानते हैं उस मुश्किल सवाल के बारे में, जिसकी वजह से उन्होंने प्रतियोगिता छोड़ दी।

कशिश को मिली कितनी प्राइज मनी ?

कशिश ने पूरे एपिसोड में काफी अच्छे से खेला, लेकिन वो 1 करोड़ के सवाल पर अटक गईं। सुपर सैंडूक राउंड के बाद वापस मिली अपनी पुनर्जीवित लाइफलाइन 'संकेत सूचक' का इस्तेमाल करने के बावजूद, कशिश 1 करोड़ वाले सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी कशिश को खेल को बहुत सावधानी से खेलने और अनुमान लगाने से बचने की सलाह दी, क्योंकि कभी-कभी लोग गलत साबित होते हैं। कुछ देर सोचने के बाद, कशिश ने हार मान ली। हालांकि, तब भी वो 50 लाख की भारी-भरकम रकम अपने घर लेकर गईं।

ये भी पढ़ें..

TRP Report में बड़ा उलट फेर! KSBKBT का बुरा हाल, जानें कहां पर हैं बाकी शोज

1 करोड़ रुपए का सवाल क्या था ?

सवाल: "विसिगोथों के किस राजा ने रोम शहर का घेरा हटाने के बदले फिरौती स्वरूप काली मिर्च की मांग की थी, जिसे उस समय प्राचीन रोम भारत से मंगवाया करता था?"

ऑप्शन: A.लुडोविक B.एमेरिक C.अलारिक D.थियोडोरिक

सही उत्तर: C. अलारिक

कहां देखें केबीसी 17 ?

अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन 11 अगस्त से ऑन एयर हुआ है। इसे आप सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे देख सकते हैं। साथ ही यह सोनीलिव और ओटीटी प्ले प्रीमियम पर भी लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। आपको बता दें शो में स्वतंत्रता दिवस पर एक स्पेशल एपिसोड दिखाया जाएगा, जिसमें भारतीय आर्म्ड फोर्सेज के उन सम्मानित अधिकारियों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप