Shilpa Shirodkar की कार का एक्सीडेंट, जानें कैसा है एक्ट्रेस का हाल ?

Published : Aug 14, 2025, 10:01 AM ISTUpdated : Aug 14, 2025, 10:25 AM IST
Shilpa Shirodkar

सार

Shilpa Shirodkar Car Hit By Bus: एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की कार की 13 अगस्त को मुंबई में एक बस से टक्कर हो गई। इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए किया। उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं, वो काफी भयानक हैं।

Shilpa Shirodkar Car Hit By Bus: एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की कार की 13 अगस्त को मुंबई में एक बस से टक्कर हो गई। इसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए किया। उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं, वो काफी भयानक हैं। साथ ही उन्होंने से कंपनी की इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार करने पर आलोचना भी की। शिल्पा ने पुष्टि की कि उन्होंने इस दुर्घटना के संबंध में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शिल्पा ने किया मुंबई पुलिस का शुक्रियादा

शिल्पा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, 'आज सिटीफ्लो की एक बस मेरी कार से टकरा गई। वहीं मुंबई बेस्ड ऑफिस के रिप्रेजेंटिंग, मिस्टर योगेश कदम और मिस्टर विलास मनकोटे, मुझे बता रहे हैं कि यह उनकी कंपनी की नहीं, बल्कि ड्राइवर की जिम्मेदारी है। ये लोग कितने निर्दयी हैं? एक ड्राइवर कितना ही कमा सकता है! मुंबई पुलिस का शुक्रिया, उन्होंने बिना किसी परेशानी के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में मेरी मदद की, लेकिन कंपनी इस घटना की कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रही है। @cityflo.ind इस मामले में मुझसे जुड़ने के लिए आपका आभार। शुक्र है कि मेरा स्टाफ ठीक है और उसे कोई चोट नहीं आई है, लेकिन इस दुर्घटना में कुछ भी हो सकता था।'

ये भी पढ़ें..

Tehran Review: देशभक्ति के रंग में डूबे दिखे जॉन अब्राहम, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

शिल्पा शिरोडकर का वर्कफ्रंट

शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म 'भ्रष्टाचार' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'खुदा गवाह', 'आंखें', 'पहचान', 'गोपी किशन', 'बेवफा सनम' और 'मृत्युदंड' जैसी फिल्मों में काम किया। शिल्पा आखिरी बार 2000 में आई फिल्म 'गजगामिनी' में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। 2013 के बाद, उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और कुछ शोज में नजर आईं। वहीं वो आखिरी बार 2024 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस 18' में दिखाई दी थीं। इस समय शिल्पा अपने पहले वेब प्रोजेक्ट, 'शंकर- द रिवोल्यूशनरी मैन' की शूटिंग कर रही हैं। यह सीरीज आदि शंकराचार्य के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। इसमें वो आदि शंकराचार्य की मां, अरम्बा के रोल में नजर आएंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?