Tehran Review: देशभक्ति के रंग में डूबे दिखे जॉन अब्राहम, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Published : Aug 14, 2025, 09:38 AM ISTUpdated : Aug 14, 2025, 09:44 AM IST
Tehran Review

सार

Tehran Film Review In Hindi: जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में मानुषी चिल्लर और नीरू बावेजा लीड रोल में नजर आ रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का पूरा रिव्यू..

Tehran Film Review: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की मच अवेटेड फिल्म 'तेहरन' 14 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से लोग इसकी रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म दिखाती है कि जासूसी की दुनिया में कोई भी निर्णय आसान नहीं होता, और हर सच्चाई के कई पहलू होते हैं।

क्या है फिल्म 'तेहरान' की कहानी ?

फिल्म 'तेहरान' की कहानी की शुरुआत दिल्ली की सड़कों पर हुए एक बम धमाके से होती है। यह सब न सिर्फ शहर को हिला देता है, बल्कि एक पुलिस अधिकारी की पर्सनल लाइफ को भी झकझोरकर रख देता है। ऐसे में डीसीपी राजीव कुमार (जॉन अब्राहम) को इस केस की जिम्मेदारी दी जाती है, लेकिन उनके लिए यह महज ड्यूटी नहीं होती, बल्कि निजी तकलीफ से जुड़ा मामला होता है। फिर जैसे-जैसे राजीव तहकीकात में गहराई तक जाता है, उसे महसूस होता है कि ये हमला किसी एक संगठन का काम नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा होता है। ईरान और इजराइल के बीच दशकों पुरानी तनातनी इसमें शामिल होती है, और इसमें भारत बुरी तरह फस गया है। ऐसे में कहानी में क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं और राजीव भारत को इससे कैसे बचाता है, यह सब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखती पड़ेगी।

ये भी पढ़ें…

Jolly LLB 3 से पहले जरूर देखें ये 6 कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज, एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज

कैसी है फिल्म 'तेहरान' की स्टारकास्ट की एक्टिंग ?

फिल्म 'तेहरान' में जॉन अब्राहम ने अपने एक्शन हीरो वाली छवि से हटकर ऐसा किरदार निभाया है, जो खामोश है, लेकिन अंदर से ज्वालामुखी की तरह उबल रहा है। राजीव के चेहरे पर न कोई बनावटी गुस्सा और न ही कोई ड्रामा होता है। उसके अंदर सिर्फ एक सच्ची बेचैनी और अपने को खोने का दर्द होता है, जो हर सीन में साफ झलकता है। उनकी एक्टिंग इस बार जोर से नहीं, बल्कि शांति से असर करती है। वहीं फिल्म में मानुषी छिल्लर सब-इंस्पेक्टर दिव्या राणा के किरदार में हैं। फिल्म में उनका रोल लंबा नहीं है, लेकिन कहानी के एक बेहद अहम मोड़ से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपनी भूमिका को काफी सरलता से निभाया है। वहीं नीरू बाजवा एक पॉलिटिशियन के रूप में दिखाई दे रही हैं। उनका रोल काफी सूझबूझ वाला है। स्वतंत्रता दिवस के लॉन्ग वीकेंड पर देखने के लिए यह फिल्म बेस्ट ऑप्शन है। वहीं हम इस फिल्म को चार स्टार देते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release This Week: इस हफ्ते आ रहीं 9 फ़िल्में, 8 नई वेब सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?