TMKOC Twists: जेठालाल को मिले 25 लाख फिर क्यों लगा झटका? अब होगा बड़ा तमाशा

Published : Aug 13, 2025, 04:24 PM IST
taarak mehta ka ooltah chashmah spoiler alert 13 august 2025 new episode

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Alert: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में कई चौंकाने वाले इंसीटेंड देखने को मिल रहे हैं। 12 अगस्त के एपिसोड में देखा कि जेठालाल को उसके 25 लाख रुपए मिल गए हैं। 13 अगस्त के एपिसोड में एक और बड़ा तमाशा देखने मिलेगा। 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Upcoing Episode: सब टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिलहाल देखने को मिला कि गोकुलधाम सोसाइटी वालों की चाल कामयाब हुई और जेठालाल को उसके 25 लाख रुपए मिल गए। लेकिन उस शख्स को जोरदार झटका लगता है, जो 25 की जगह अपने 30 लाख रुपए गवां देता है। हालांकि, बाद में बापूजी जेठालाल को रुपए लौटाने को कहते हैं। अब सीरियल में एक और बड़ी गड़बड़ होने वाली है।

अब तक क्या हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिछले एपिसोड में दिखाया कि गोकुलधाम सोसाइटी वाले अपने प्लान में कामयाब हो जाते हैं और जेठालाल को अपने 25 लाख रुपए मिल जाते हैं। जब उस शख्स के सामने असलियत आती है तो उसे जोरदार झटका लगता है। पूरी सोसाइटी के सामने वो चिल्ला-चिल्लाकर सब पर आरोप लगाता है कि उसके साथ धोखा हुआ और बेईमानी करके उससे पैसे लिए गए। ये सुनकर मास्टर भिडे कहते हैं कि उसने भी जेठालाल के रुपए धोखे से हड़प लिए थे। वहीं, डॉ. हाथी कहते हैं इस बेईमानी को ठीक करने की कोई दवा नहीं है। सभी अपने-अपने तर्क देते है और इसी बीच बापूजी सबको एक जोरदार झटके देते हैं। बापूजी का अचानक मूड बदल जाता है और वो जेठालाल से सारे रुपए वापस करने को कहते हैं। जेठालाल सवाल पूछता है तो वो कहते हैं कि ये रुपए हमने धोखे से लिए है, इसलिए इन्हें वापस करना होगा। पूरी सोसाइटी वाले बापूजी को समझाते हैं, लेकिन वे अपनी बात पर अड़े रहते हैं।

ये भी पढ़ें... KBC 17: 11 सवाल तक डटकर खेले बलिया के इनकम टैक्स ऑफिसर, लेकिन घर ले गए बस 5 लाख

कौन है बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, जिसने पॉपुलर क्रिकेटर पर लगाया गंभीर आरोप

क्या होगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इसमें दिखाया जाएगा कि मास्टर भिडे, जो सोसाइटी के अध्यक्ष के हैं, के पास फोन आएगा कि नया परिवार कैम्पस में रहने आने वाला। इस पर उनकी पत्नी खुश होकर कहती है कि नया परिवार आएगा नई उमंग लाएगा। ऐसे में भिडे के पास फिर फोन आता है कि नया परिवार एक बार और घर देखना चाहता है, लेकिन इसी बीच घर की चाबी लेकर एक शख्स भाग जाएगा। क्या सोसाइटी में नया परिवार रहने आ पाएगा, कौन है वो शख्स जो चाबी लेकर भाग गया है, कैम्पस में क्या नया तमाशा होगा.. ये देखना दिलचस्प होगा।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release This Week: इस हफ्ते आ रहीं 9 फ़िल्में, 8 नई वेब सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?