कौन है बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, जिसने पॉपुलर क्रिकेटर पर लगाया गंभीर आरोप

Published : Aug 13, 2025, 02:36 PM IST
Kashish Kapoor

सार

बिग बॉस 18 की कशिश कपूर ने खुलासा किया कि एक पॉपुलर क्रिकेटर ने उनसे अकेले में मिलने को कहा था। हालांकि, कशिश ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। उनके इस खुलासे से सभी हैरान रह गए।

Bigg Boss Contestant Reveals Creepy Experience: 'बिग बॉस 18' में नजर आईं कशिशि कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एक पॉपुलर क्रिकेटर ने उनसे कुछ ऐसी डिमांड की, जिसे सुनकर वो हैरान रह गई थीं।

कशिश कपूर का खुलासा

कशिश कपूर से उनके डरावने एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया, 'दरअसल, एक बहुत पॉपुलर क्रिकेटर, वो थोड़ा डरावना था। उन्होंने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था। आप अपने घर पर होंगे क्रिकेटर, लेकिन मेरे लिए आप एक लड़के हैं। इंप्रेस करो मुझे, सिर्फ मैं इस बात से इंप्रेस नहीं होने वाली कि आप एक क्रिकेटर हो। लेकिन मुझे यह पसंद नहीं है। आप एक क्रिकेटर हैं, यह एक पेशा है, मैं इसका सम्मान करती हूं, लेकिन मेरे साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे, जिससे मैं प्रभावित हो जाऊंगी।' हालांकि, पूरी बातचीत के दौरान कशिश ने उस क्रिकेटर का नाम का खुलासा नहीं किया।

ये भी पढ़ें..

इन 6 सेलेब्स के लिए मनहूस साबित हुआ बिग बॉस! शो में आने के बाद हुआ निधन

कौन हैं कशिश कपूर ?

कशिश कपूर, 24 साल की यंग मॉडल हैं। वो बिहार के पूर्णिया की एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी और शो में आते ही खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कशिश इससे पहले 'स्प्लिट्सविला 15' में भी नजर आ चुकी हैं, जिसे सनी लियोनी और तनुज विरवानी ने होस्ट किया था। शो में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। इसके अलावा, वे 'मिस फैशन आइकॉन' का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि उनके घर के नौकर ने उनके यहां से करीब 4 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। ऐसे में उन्होंने इस मामले को पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस मामले की जांच भी कर रही थी। हालांकि, इसके बाद उनके नौकर को पकड़ा गया, या नहीं इसका खुलासा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें..

KBC 17: 11 सवाल तक डटकर खेले बलिया के इनकम टैक्स ऑफिसर, लेकिन घर ले गए बस 5 लाख

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी