KBC 17: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की हाल ही में शुरुआत हुई है और ये फेमस भी हो गया है। शो के दूसरे एपिसोड में बलिया, उप्र के इनकम टैक्स ऑफिसर हॉट सीट पर बैठे थे। वे 11 सवालों तक डटकर खेले लेकिन घर सिर्फ 5 लाख रुपए ही ले जा पाए।

Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 17: टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का दूसरा एपिसोड मंगलवार को देखने को मिला। रोलओवर कंटेस्टेंट उत्तर प्रदेश बलिया के इनकम टैक्स ऑफिसर आशुतोष कुमार पांडे बैठे हॉट सीट पर बैठे। बिग बी ने उनके साथ गेम शुरू किया। उन्होंने 11 सवालों का जवाब तो शानदार तरीके से दिया। हालांकि, 12वें सवाल का जवाब जो 12.50 लाख का था, सही नहीं दे पाए और अच्छी खासी रकम हार गए।

केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन का मजाकिया अंदाज

मंगलवार को होस्ट अमिताभ बच्चन ने बलिया के रोलओवर कंटेस्टेंट आशुतोष पांडे के साथ गेम शुरू किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वैसे तो वो सभी महिला कंटेस्टेंट्स को हॉट सीट तक लेकर जाते हैं, लेकिन इस बार वो आशुतोष को सीट तक लेकर गए क्योंकि वो इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर हैं। बिग बी ने मजाक में कहा-'भाई साहब थोड़ी दया कृपा हमारे ऊपर बनाए रखें। अगर कभी कोई नोटिस आएगा तो आपके पास दौड़ के आ जाएंगे।' ये सुनते ही वहां मौजूद दर्शक ठहाका लगाकर हंसने लगे।

ये भी पढ़ें... KBC 17: अमिताभ बच्चन के शो में हुए ये 4 बड़े बदलाव, जान लीजिए क्या है नया फॉर्मेट?

बिग बी ने खेला आशुतोष पांडे के साथ गेम

शुरुआती सवालों के जवाब देने के बाद बिग बी ने आशुतोष पांडे से 50 हजार रुपए का सवाल पूछा कि इनमें से किस फिल्म में अजय देवगन भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभा रहे हैं? उन्होंने विकल्प D (रेड मूवी) चुना, जे सही था। गेम आगे बढ़ा और आशुतोष से 3 लाख रुपए का सवाल पूछा गया- 1970 के दशक में विश्वनाथ आनंद किस द्वीपीय देश में रहते थे और शतरंज सीखते थे? सही जवाब था- फिलीपिंस। हालांकि, उन्होंने ये जवाब ऑडियंस पोल की मदद से दिया था। 5 लाख रुपए के सवाल पर आशुतोष ने दो लाइफ लाइन 50-50 और संकेत सूचक का यूज किया। सवाल था- महात्मा गांधी ने किस समूह में शामिल होने के बाद स्थानीय बैठकें आयोजित करना और खाद्य नैतिकता पर लेख लिखना शुरू किया? जवाब था- ऑप्शन बी- लंदन वेजिटेरियन सोसायटी। इसके बाद उन्हें सुपर संदूक खेला और 8 सवालों के सही जवाब दिए और 80 हजार रुपए जीते। बिग बी ने उनसे 7.50 लाख का सवाल पूछा- सैयदा अनवरा तैमूर किस राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं? आशुतोष ने लाइफलाइन यूज कर सही जवाब दिया।

ये भी पढ़ें... ऋतिक रोशन ने ठुकराई 7 फिल्में, इसमें से 5 में किया आमिर खान ने काम-सब रही सुपरहिट

केबीसी 17 में 12वें सवाल पर अटक गए आशुतोष पांडे

केबीसी 17 में आशुतोष पांडे ने 11 सवालों के एकदम सही जवाब दिए। इसके बाद होस्ट ने उनके सामने 12वां सवाल रखा, जो 12 लाख 50 हजार रुपए का था। सवाल था- मार्क जुकरबर्ग और सर्गेई ब्रिन जैसे तकनीकी दिग्गजों द्वारा स्थापित किस पुरस्कार को विज्ञान का ऑस्कर कहा जाता है? इस सवाल के ऑप्शन थे- A) एडिसन पुरस्कार, B) ब्रेकथ्रू पुरस्कार, C) मिलेनियम पुरस्कार और D) यूरेका पुरस्कार। सवाल सुनने के बाद आशुतोष देर तक इसका जवाब सोचते है। उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी। इसलिए उन्होंने काफी सोच विचार करने के बाद रिस्क उठाया और ऑप्शन सी चुना। हालांकि, उनकी किस्मत खराब निकली क्योंकि सही जवाब ऑप्शन बी ब्रेकथ्रू पुरस्कार था। 12.50 लाख रुपए का सवाल हारने के बाद आशुतोष पांडे 5 लाख रुपए पर आ गए और इतनी ही रकम अपने साथ घर लेकर गए।