- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ऋतिक रोशन ने ठुकराई 7 फिल्में, इसमें से 5 में किया आमिर खान ने काम-सब रही सुपरहिट
ऋतिक रोशन ने ठुकराई 7 फिल्में, इसमें से 5 में किया आमिर खान ने काम-सब रही सुपरहिट
Hrithik Roshan Rejected Films: ऋतिक रोशन फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चा में हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये मूवी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच आपको उनके द्वारा रिजेक्ट की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो सुपरहिट रही।

ऋतिक रोशन ने ठुकराई फिल्म मैं हूं ना
2004 में आई डायरेक्टर फराह खान की फिल्म मैं हूं ना में जायद खान वाला रोल पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था। हालांकि, वे सेकंड लीड रोल करने के मूड में नहीं थे इसलिए उन्होंने काम करने से मना कर दिया। 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 89.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे।
फिल्म 3 इडियट्स को ऋतिक रोशन ने किया रिजेक्ट
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स भी पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी, लेकिन वे मूवी करने को राजी नहीं हुए तो इसमें आमिर खान की एंट्री हुई। फिल्म में आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी, मोना सिंह थे। 55 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 415 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म 2009 में आई थी।
ऋतिक रोशन ने ठुकराई फिल्म लगान
2001 में आई डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान के लिए पहली पसंद ऋतिक रोशन थे। ऋतिक को कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने मना कर दिया। फिल्म आमिर खान और ग्रेसी सिंह लीड रोल में थे। 25 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 65.97 करोड़ का कारोबार किया है।
ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की फिल्म रंग दे बसंती
डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती में सिद्धार्थ वाला रोल पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुआ था। हालांकि, बिजी शेड्यूल की की वजह से उन्होंने मूवी करने से मना कर दिया। फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, एलिस पैटन, सोहा अली खान थे। 2006 में आई इस फिल्म का बजट 10 करोड़ था और इसने 97.90 करोड़ कमाए थे।
फिल्म फना के ऑफर को ऋतिक रोशन ने ठुकराया
2006 में आई डायरेक्टर कुणाल कोहली की फिल्म फना पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी। हालांकि, उन्हें स्क्रिप्ट खास पसंद नहीं आई तो उन्होंने काम करने से मना कर दिया। फिर आमिर खान ने मूवी में काम किया। इसमें काजोल, ऋषि कपूर, किरण खेर भी थे। 30 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 105.48 करोड़ का बिजनेस किया था।
ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की फिल्म दिल चाहता है
2001 में आई डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है के लिए ऋतिक रोशन पहली पसंद थे। लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया और रोल आमिर खान के पास चला गया। इसमें अक्षय खन्ना, सैफ अली खान, प्रिटी जिंटा भी थे। 8 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 39.72 करोड़ कमाए थे।
ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की फिल्म बाहुबली
2015 में आई फिल्म बाहुबली के लिए ऋतिक रोशन पहली पसंद थे। बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ठुकरा दी। फिल्म में प्रभास ने लीड रोल प्ले किया। उनके साथ राणा दग्गुबाती, अनुष्का, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासर भी थे। 180 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 650.12 करोड़ कमाए थे।