KSBKBT के 3 Twist: इस शख्स को गिरफ्तार करने वीरानी परिवार में एक बार फिर आएगी पुलिस

Published : Aug 13, 2025, 07:37 PM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist

सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: वीरेन के एक्सीडेंट व बदतमीजी पर तुलसी ने शिकायत की, जिससे उससे परिवार नाराज है। ऐसे में तुलसी बेटी की खुशी के लिए उससे माफी मांग लेती है। वहीं वीरेन वृंदा के परिवार को परेशान करता है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में हर रोज नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अभी तक शो में दिखाया गया कि वृंदा को पता चल गया है कि वीरेन ने ही एक्सीडेंट किया है। वहीं वीरेन मुन्नी के साथ बदतमीजी भी करता है। ऐसे में तुलसी उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेन कर देती है। वहीं जब यह बात परी को पता चलती है, तो वो तुलसी को खरी खोटी सुनाने लगती है। वो कहती है कि तुलसी उसका घर बसने नहीं देना चाहती है। वहीं वीरेन का परिवार शिकायत वापस लेने के लिए तुलसी पर दबाव बनाएगा।

KSBKBT का पहला और दूसरा ट्विस्ट होगा धमाकेदार

अब शो में दिखाया जाएगा कि वीरानी परिवार में पुलिस आ जाएगी। ऐसे में सभी लोग उसे देखकर हैरान रह जाएंगे। पुलिस वहां पर वीरेन को गिरफ्तार करने से पहले मुन्नी का बयान लेगी, लेकिन वो बिना कुछ बोले रोने लगेगी। ऐसे में पुलिस वीरेन को बिना गिरफ्तार किए वहां से चलगी जाएगी। वहीं जब यह बात मिहिर को पता चलेगी, तो वो तुलसी से लड़ने लगेगा। इस बीच वहां पर गायत्री आ जाएगी और वो दावा करेगी कि तुलसी अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए अपनी बेटी का घर तबाह कर रही है। यह सब सुनकर तुलसी बुरी तरह टूट जाएगी। इसके बाद शो में पहला ट्विस्ट तब आएगा जब वो अपने परिवार में सुख शांति बनाए रखने के लिए वीरेन से माफी मांग लेगी। वहीं तुलसी को ऐसा करते देखकर वीरेन खुश हो जाएगा। इसके बाद शो में दूसरा ट्विस्ट तब आएगा जब वीरेन, वृंदा के घर वालों को परेशान करेगा। वो उनसे पैसे निकलवाने के लिए किसी भी हद तक गिर जाएगा। ऐसे में वृंदा, वीरेन का पर्दाफाश करने के लिए तुलसी की मदद लेगी।

ये भी पढ़ें..

Jolly LLB 3 से पहले जरूर देखें ये 6 कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज, एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज

KSBKBT में यह होगी तुलसी की सौतन

वहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तीसरा ट्विस्ट तब आएगा, जब बरखा बिष्ठ यानी नोइना मिहिर को पाने के लिए खूब चालें चलेगी। वो मिहिर पर डोरे डालने लगेगी। यहां तक कि वो तुलसी को मोटापे के लिए जलील भी करेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि तुलसी इन चीजों से कैसे निपटेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप