TV TRP Chart: 31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का बुरा हाल हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं बाकी शोज के बारे में..

TV TRP Report: 2025 के 31वें हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस हफ्ते, बाजी पलट गई है। पिछले हफ्ते 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' टीआरपी चार्ट पर छाया हुआ था, लेकिन इस बार आंकड़े गिर गए हैं। हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं' का नया सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहा है और यही हाल CID 2 का भी है। 'पति पत्नी और पंगा' और 'छोरिया चली गांव' को अच्छी शुरुआत मिली है। दोनों ही रियलिटी शोज ने अपने पहले हफ़्ते में अच्छा प्रदर्शन किया है। पूरी लिस्ट जानने के लिए आइए देखते हैं टीआरपी लिस्ट..

31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट

अनुपमा
रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' इस हफ्ते स्मृति ईरानी के 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को चकमा देकर टीआरपी रिपोर्ट में पहले नंबर पर आ गया है। इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है। आपको बता दें इस शो में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से यह टॉप पर आ गया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है। इस शो को 2.1 रेटिंग मिली है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने टीआरपी में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को मात दे दी है। इस हफ्ते शो को तीसरी पोजीशन के साथ 2.1 रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें..

Renukaswamy Murder Case: दर्शन थुगुदीपा की जमानत रद्द, सुप्रीम कोर्ट का आदेश- तुरंत करें गिरफ्तार

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की टीआरपी इस हफ्ते काफी गिर गई है। इस शो को 1.8 रेटिंग के साथ चौथा स्थान मिला है।

उड़ने की आशा
'उड़ने की आशा' पिछले कई हफ्ते से टीआरपी लिस्ट में पांचवें स्थान पर बना हुआ है। इस शो को इस हफ्ते 1.7 रेटिंग मिली है।

बाकी टीवी शोज का हाल
शरद केलकर का शो 'तुम से तुम तक' छठे स्थान पर है। जबकि 'मंगल लक्ष्मी' सातवें स्थान पर है। 'मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर' इस हफ्ते आठवें नंबर पर है। इसी के साथ 'मन्नत' और 'आरती अंजलि अवस्थी' ने नौवें और दसवें स्थान पर कब्जा जमाया है।