Panchayat 4 Review: फुलेरा में आया नया तूफान, क्रांति देवी-मंजू देवी कौन करेगा गांव पर राज?

Published : Jun 24, 2025, 10:18 AM IST
Panchayat 4 Review

सार

Panchayat 4 Review: पंचायत का सीजन 4 रिलीज हो गया है। ऐसे में आइए पढ़ते हैं इसका रिव्यू।

Panchayat 4 Review: पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। जब से इसका ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में सीरीज देखने के पहले पढ़िए इसका रिव्यू..

क्या है पंचायत सीजन 4 की कहानी?

पंचायत सीजन 4 में इस बार फुलेरा गांव का माहौल पहले से कहीं ज्यादा गर्म होता नजर आता है। पंचायत 4 की कहानी एक गंभीर मोड़ से शुरू होती है, क्योंकि सचिव जी और बनराकस पर केस दर्ज होता है। ऐसे में सचिव जी काफी परेशान हो जाते हैं कि इस केस का असर उनके भविष्य और करियर पर पड़ेगा, जबकि बनराकस को इस बात की चिंता है कि उस पर लगे आरोपों की चलते उसे चुनाव लड़ने में काफी परेशानी हो सकती है। वहीं इस इस चीज से भी पर्दा उठेगा कि प्रधान जी पर गोली किसने चलावाई थी।

वहीं क्रांति देवी और मंजू देवी के बीच पंचायत की कुर्सी को लेकर जबरदस्त टक्कर चलेगी। जहां एक ओर क्रांति देवी के साथ हैं बनराकस, बिनोद, अशोक और विधायक का मजबूत समर्थन, वहीं दूसरी ओर मंजू देवी को मिल रहा है प्रधान जी और सचिव जी का भरोसेमंद साथ। हालांकि, चुनाव का परिणाम क्या होगा, ये तो सीरीज देखने पर ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि इस बार का सीजन ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर है।

कैसी है पंचायत सीजन 4 की स्टारकास्ट की एक्टिंग?

पंचायत सीजन 4 में जीतेन्द्र कुमार के साथ-साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। सभी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। इसकी स्टारकास्ट की वजह से लोग इस सीरीज को और पसंद कर रहे हैं।

पंचायत 4 काफी एंटरटेनिंग है, लेकिन अपने सारे सीजन के मुकाबले ये इसका सबसे कमजोर सीजन है। ऐसे में हम इस 5 में से 3.5 स्टार देंगे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?
OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई ये 5 फिल्में, एक BOX OFFICE पर कमा चुकी 340% प्रॉफिट