
Ronit Roy on Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu 2: पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन जल्द ऑन एयर होने वाला है। इस शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय एक बार फिर तुलसी और मिहीर के रोल में नजर आएंगे। वहीं अब खबर आ रही है कि इस शो में रॉनित रॉय की भी एंट्री होने वाली है। ऐसे में उनके फैंस का खुश हो गए हैं। आपको बता दें अमर उपाध्याय ने शो में मिहीर का किरदार निभाया था। उसके कुछ समय बाद उन्होंने शो छोड़ दिया और फिर रोनित रॉय ने मिहीर के रोल में एंट्री ली थी।
रोनित रॉय ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' आ रहा है। हालांकि, दुर्भाग्यवश मैं इस बार शो का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' मेरे दिल के बेहद करीब है। मैंने इस शो के साथ 8 शानदार साल बिताए हैं। मैं मेकर्स, पूरी कास्ट और क्रू को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। बतौर दर्शक, इस नई शुरुआत को देखने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं।'
वहीं जब रोनित से पूछा गया कि क्या वो लंबे समय तक चलने वाले शोज में काम करेंगे। तो इसके जवाब में रोनित ने कहा, 'मैं कभी भी लंबे समय तक टीवी पर काम करने या लंबे शोज का हिस्सा बनने के खिलाफ नहीं रहा हूं, लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, आज भी टीवी पर बहुत कुछ बेहतर किए जाने की जरूरत है। जब मैंने करियर की शुरुआत की थी, तब से अब तक 25 साल बीत चुके हैं और इस दौरान दुनिया काफी बदल चुकी है। टीवी इंडस्ट्री में कई बदलाव और सुधार जरूरी हैं। जब वो बदलाव सामने आएंगे, तो मैं जरूर वापसी करूंगा। फिलहाल, मैं जहां हूं, वहां संतुष्ट और खुश हूं।'
आपको बता दें कि यह शो 3 जुलाई, 2025 से ऑन-एयर होने वाला है और रिपोर्ट्स के अनुसार स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी। उनके साथ-साथ इस शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और संदीप बसवाना जैसे सितारों भी दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के सीजन 2 में कुल 150 एपिसोड होंगे।