Sarzameen Trailer: खूंखार आतंकवादी बन छाए इब्राहिम अली खान, बाप-बेटे के बीच दिखी जंग

Published : Jul 04, 2025, 03:40 PM ISTUpdated : Jul 04, 2025, 03:49 PM IST
Sarzameen

सार

इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज की 'सरज़मीं' का ट्रेलर रिलीज़। इब्राहिम का एक्शन अवतार देख फैंस हुए हैरान। फिल्म में पिता-पुत्र के रिश्ते और देशभक्ति की कहानी।

Sarzameen Trailer Out: इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म सरजमीं का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें इब्राहिम अली खान एकदम अलग और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन एक आर्मी ऑफिसर और काजोल उनकी पत्नी की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। ऐसे में इस ट्रेलर को देखकर लोग इब्राहिम की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं और इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

क्या है ट्रेलर में खास?

फिल्म सरजमीं के ट्रेलर की शुरुआत भारतीय सेना के अधिकारी इब्राहिम से होती है, जो बर्फ से ढके इलाके में चलने के लिए संघर्ष कर रहा होता है। वहीं पृथ्वीराज को दिखाया जाता है, जो अपने बेटे से निराश होता है क्योंकि वो बोलने में संघर्ष करता है। जबकि काजोल पिता-पुत्र के संबंधों को सुधारने की कोशिश करती हैं। वहीं इब्राहिम का किरदार अपने पिता को साबित करने के लिए एक रास्ता चुन लेता है। वहीं ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि इब्राहिम अपने पिता को अपनी योग्यता और क्षमताओं को साबित करने के लिए एक आतंकवादी समूह में शामिल हो जाता है।

इस ट्रेलर को देखकर लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इब्राहिम अली खान इंडस्ट्री में तहलका मचाने के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में काजोल फिल्म फना वाली वाइब्स दे रही हैं।

फिल्म सरजमीं के 2 मिनट से ज्यादा के इस ट्रेलर में पिता-पुत्र की जोड़ी को आपस में लड़ते हुए और एक-दूसरे को मारने के लिए तैयार दिखाया गया है। हालांकि, ऐसा लगता है कि फिल्म में काजोल की भूमिका उससे कहीं ज्यादा है, जो नजर आती है। इस ट्रेलर को देखकर लोग रहा है कि इसमें उनकी भूमिका काफी दमदार हो सकती है। वहीं यह फिल्म इब्राहिम के करियर की दूसरी फिल्म है और इसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। ऐसे में ये फिल्म इब्राहिम के लिए काफी अहम है।

आपको बता दें फिल्म सरजमीं का निर्देशन पॉपुलर एक्टर बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है। जबकि इसका निर्माण करण जौहर ने किया है। इसका प्रीमियर 25 जुलाई को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप