काजोल के गन प्वाइंट पर कौन? OTT पर होगा खतरनाक मर्डर मिस्ट्री Do Patti का खेल

Published : Sep 30, 2024, 01:42 PM ISTUpdated : Sep 30, 2024, 01:43 PM IST
kajol film do patti teaser

सार

काजोल और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' का प्रमोशनल वीडियो रिलीज हो गया है। फिल्म में काजोल पहली बार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  काजोल (Kajol) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म दो पत्ती (Do Patti) की आखिरकार रिलीज डेट सामने आ ही गई है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर कर मूवी की रिलीज डेट रिवील की है। बता दें कि फिल्म 25 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में काजोल पहली बार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। सामने आया फिल्म का नया वीडियो काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। वीडियो शेयर कर लिखा- अब होगा खेल शुरू, लेकिन इस कहानी के है दो पहलू Do Patti 25 अक्टूबर को रिलीज होगी, केवल नेटफ्लिक्स पर। फिल्म के प्रमोशनल वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

 

 

क्या है काजोल की दो पत्ती के प्रमोशनल वीडियो में

नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किया फिल्म दो पत्ती का प्रमोशनल वीडियो काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। फिल्म में कजोल एक कड़क पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहीं हैं। वीडियो में दिखाया कि काजोल एक रेस्त्रां में पहुंचती है और कॉफी मांगती थी,इसी बीच उसकी नजर वहां बैठी कृति सेन पर पड़ती है। वो तुरंत किसी को कॉल करते बताती हैं कि मिल गई वो। फिर वो जाकर पीछे से कृति के कंधे पर हाथ रखती हैं। कृति तुरंत कहती है- फाइनली कब से वेट कर रही हूं और मुड़कर देखती है कि काजोल उसके पीछे खड़ी है और उसके चेहरे का रंग उड़ जाता है। काजोल को देखते ही वो कहती है उसे कहीं जाना है तो काजोल गन निकालकर उसे धमकाती है और बैठे रहने का इशारा करती है। काजोल कृति से सवाल करती है, जिसके उसे गोल-मोल जवाब मिलते है। काजोल गुस्सा हो जाती है और उससे राज के बारे में पूछती है। अब ये राज क्या है, इसका खुलासा तो 25 अक्टूबर फिल्म रिलीज के बाद ही हो पाएगा। वैसे, आपको बता दें कि इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म में कृति डबल रोल में है।

Do Patti के बारे में

काजोल-कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती से टीवी एक्टर शाहिर शेख ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म को कृति सनोन की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के साथ कनिका ढिल्लों की कथा पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित है।

ये भी पढ़ें...

SHOCKING Flashback Story: आखिर सलमान खान ने किसे और क्यों मारा था थप्पड़?

ये है पिछले 13 सीजन के Khatron Ke Khiladi के विनर, 1 छोड़ चुका दुनिया

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?