कपिल शर्मा की बुआ को डायरेक्टर ने आधी रात बुलाया, फिर करने वाला था अश्लील हरकत

Published : Sep 30, 2024, 03:56 PM ISTUpdated : Sep 30, 2024, 05:59 PM IST
Upasana Singh

सार

उपासना सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 17 साल की उम्र में एक साउथ के डायरेक्टर ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को संभाला और फिर से काम पर वापसी की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज हम बात कर रहे हैं पॉपुलर एक्ट्रेस उपासना सिंह की। उपासना का जन्म 29 जून 1975 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था। उपासना को बच्चपन से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी। ऐसे में महज 7 साल की उम्र में ही उपासना को स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर एक प्रोग्राम में काम मिला। इसके बाद उन्होंने 1986 में चाइल्ड एक्टर के रूप में 'बाबुल' में काम किया। फिर 1997 में आई फिल्म 'जुदाई' में उपासना के काम को काफी पसंद किया गया। इसके बाद उपासना ने पंजाबी, गुजराती और भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाई।

उपासना के साथ यह शख्स करने वाला था गंदी हरकत

उपासना ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वो 17 साल की उम्र की थीं, तो उनके पिता के उम्र के साउथ के एक पॉपुलर डायरेक्टर उन्हें अनिल कपूर के अपोजिट कास्ट करने वाले थे। वो इस बात से इतनी खुश थीं, कि उन्होंने इस बारे में सभी लोगों को भी बता दिया था। फिर कुछ दिनों बाद उस डायरेक्टर ने उन्हें कॉल करके आधी रात को होटल में बुलाया, तो उन्होंने कहा कि वो उनसे मिलने कल आएंगी, क्योंकि उनके पास वहां आने के लिए साधन नहीं है, तो उस डायरेक्टर ने उनके लिए कार भेजने के लिए कहा और कहा कि फिल्म में काम करने के लिए सिटिंग करना पड़ती है। यह बातें सुनकर उपासना उनके इरादे समझ गईं और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाने लगीं। उसको फटकार लगाने के बाद उपासना ने खुद को 7 दिनों तक घर में कैद कर लिया और खूब रोईं। इस दौरान उनकी मां ने उन्हें खूब हिम्मत दी और फिर दोबारा काम पर लौट पाईं। उपासना ने एक बार बताया था कि इस हादसे के बाद वो एक दिन में तीन शिफ्ट में काम करती थीं।

उपासना को ऐसे मिली पहचा

उपासना सिंह ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जैसे 'डर', 'लोफर', 'जुदाई', 'इश्क-विश्क', 'हंगामा', 'हलचल', 'जुड़वा 2', आदि। इसके साथ ही उपासना ने कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा, जैसे 'सोनपरी', 'मायका', 'राजा की आएगी बारात', आदि। हालांकि, लोगों को 'द कपिल शर्मा शो' में उनका बुआ का किरदार खूब पसंद आता है।

वहीं उपासना की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो वो कामयाबी हासिल करने के बाद टीवी एक्टर नीरज भारद्वाज को डेट करने लगीं। दोनों की पहली मुलाकात 'ऐ दिल ऐ नादां' के सेट पर हुई थी। फिर कुछ समय बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी से कपल का 1 बेटा है। वहीं अब उपासना एक्टिंग के साथ-साथ कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर रही हैं।

और पढ़ें..

काले रंग की वजह से रिजेक्ट हुए मिथुन चक्रवर्ती, बिना गॉडफादर ऐसे बने सुपरस्टार

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?