
Kapil Sharma Threat Case: कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने और एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने ना केवल धमकी देने वाले शख्स की पहचान की, बल्कि उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी की पहचान दिलीप चौधरी के रूप में हुई है। चौधरी ने कथिततौर पर कपिल शर्मा को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के नाम पर धमकाया था और उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। मामला इसी हफ्ते का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से लिखा है कि आरोपी ने ना केवल कपिल शर्मा को धमकी भरा फोन कॉल किया, बल्कि उन्हें डराने वाले कुछ वीडियो भी भेजे। 22 सितम्बर से 23 सितम्बर के बीच आरोपी द्वारा कपिल शर्मा को 7 बार कॉल किया गया और धमकाया गया। उसने एक अन्य नंबर से भी कॉमेडियन को धमकी भरा कॉल किया था। शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को ट्रैक कर पश्चिम बंगाल से उसे दबोच लिया।
इसे भी पढ़ें : Son Of Sardaar 2 से संजय दत्त क्यों हुए आउट? अजय देवगन के एक कॉल से हुई रवि किशन की एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आगे की जांच के लिए अब आरोपी को मुंबई लाया जा गया है। पुलिस ने उसे एस्प्लेंडे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 30 सितम्बर तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का वाकई रोहित गोदारा और गोल्डी बरार से सीधा संबंध है या फिर वह सिर्फ डराकर पैसे ऐंठने के इरादे से उनका नाम ले रहा था।
44 साल के कपिल शर्मा देश के सबसे पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियंस में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स पर अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन कंप्लीट किया है। वे बॉलीवुड एक्टर भी बन चुके हैं और अभी तक बतौर लीड एक्टर तीन फिल्मों 'किस किसको प्यार करूं', 'फिरंगी' और 'ज्विगाटो' में दिख चुके हैं। वे आगे दो फिल्मों 'किस किसको प्यार करूं 2' और 'दादी की शादी' में दिखाई देंगे, जो फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन में हैं।